Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर : वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस ने वृद्ध महिला को पीटा, हुयी मौत

मधुपुर-देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह में बीती रात एक  वारंटी की छापेमारी करने गये  पुलिस द्वारा  धक्का-मुक्की के क्रम में वारंटी की 61 वर्षीय माँ की मौत हो जाने से हंगामा मच गया। विरोध में ग्रामीण के द्वारा मृतक का शव सड़क पर रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.देवीपुर थाना के थाना प्रभारी के निलंबन करने की मांग करते हुए घण्टो सड़क जाम कर दिया. जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी किया.

घर का दरवाजा नहीं खोलने के कारण हुयी घटना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मधुपुर प्रखंड के बुढैई नीचे टोला के मुकुन्द झा किसी केस में वारंटी बताया जाता है जिसको बीती रात देवीपुर थाना पकड़ने बुढैई स्थित आवास पहुँची । पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोलने के लिए कहा तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला उसके बाद पुलिस किसी तरह जबरन मकान में दाखिल हुयी और वारंटी की माँ गुलाबी देवी से बहस हो गयी।  आरोप के मुताबिक पुलिस ने वारंटी मुकुन्द झ की माँ को बंदूक के बट से मारा और पूछा कि बेटे को कहाँ छुपाया है।  बंदूक के बट से मारने पर वृद्धा गिर गयी और उनकी मौत हो गयी

मुआवजे कि मांग पर अड़ गए ग्रामीण , समझा बुझा कर जाम तुड़वाया गया

सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ एन केलाल,एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज बिनोद सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुँच कर सभी ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया गया.डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जाँच कर जो भी आरोपित पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्यवाही किया जाएगा. मृतक के परिजनों को उचित सरकारी लाभ व मुआवजा देने की बात भी कही. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी,सहिम खान, बबलू यादव आदि ने पहुँच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया।


संवाददाता : राम झा (मधुपुर )

Last updated: फ़रवरी 24th, 2018 by News Desk Monday Morning