Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल को याद आए पुराने कर्मी , सम्मान देकर पुनः सक्रिय करने की कोशिश

स्वीकृति सम्मेलन में पुराने टीएमसी कर्मियों को दिया गया सम्मान, जितेंद्र तिवारी ने कही ये बात

पाण्डेश्वर क्षेत्रीय अधिकारी क्लब में “बंगाल का गर्व ममता” के पहले चरण का समापन रविवार को स्वीकृति सम्मेलन के साथ हुआ। पांडेश्वर में पुराने कार्यकर्ताओं को लेकर विधायक जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में स्वीकृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें करीब 200 कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिनलोगों ने तृणमूल कर्मियों पर अत्याचार किया था वे सब तृणमूल में शामिल हो गए

इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि हम सभी दीदी के सैनिक है, यहाँ के लोग जैसा तृणमूल कॉंग्रेस चाहते हैं, वैसा ही बनायेंगे। यहाँ बहुत लोगों को पार्टी के सत्ता में आने से पहले अत्याचार सहना पड़ा था, जिनलोगों ने अत्याचार किया था उसमें कुछ लोग हमारी पार्टी में आ गये हैं इसके बावजूद ममता बनर्जी ने बुलाया तो आपलोग पार्टी के लिए यहाँ एकजुट होकर आये है।

पुराने कर्मियों ने कल भी संघर्ष किया था और आज भी कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि जिनके कारण पार्टी सत्ता में आयी है, दीदी आपलोगों को स्वीकृति दे रही है। हमलोग सत्ता में आने के बाद सही ढंग से कार्य करते तो इतने लोग पार्टी के मूलस्रोत से बाहर नहीं जाते। यह आपलोगों से ज्यादा हमलागों के लिए सीख है। आपलोगों ने सत्ता का स्वाद नहीं चखा, आपलोग कल भी लड़े थे, आज भी लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जब यह कार्यक्रम घोषित किया तो आपलोगों से पार्टी में फिर से जुड़ने का आह्वान किया . साथ ही हमें संदेश दिया कि हमलोगों के अहंकार के कारण आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ता संगठन से दूर हैं। वह दो साल से कह रही हैं कि पुराने लोगों को वापस लाये सम्मान दे। अगर हमलोगों ने पहले ही यह किया होता तो यह करने की जरूरत नहीं होता, हमलोगों ने नहीं किया इसलिए वह बाध्य हुयी।

अच्छे लोग आगे आयेंगे तो बुरे लोग खुद राजनीति से दूर होते जायेंगे।

उन्होंने कहा कि चार साल से आपलोग वंचित हैं, आपलोगों के यहाँ के विधायक के रूप में सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर सभी से क्षमा मांगता हूँ। कुछ भी बदलाव करने के लिए एक प्रक्रिया है। राजनीति में कोई पद रिक्त नहीं रहता है, अच्छे लोग घर में बैठे रहते हैं, तो हम अपनी पसंद के लोग को रखते हैं। अच्छे लोग आगे आयेंगे तो बुरे लोग खुद राजनीति से दूर होते जायेंगे। इसलिए आपलोग आगे आइये, जो भी अयोग्य लोग हैं, उसे प्रक्रिया के माध्यम से हटा देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं जो कह रहा हूँ अगर उसके अनुसार काम नहीं हो रहा है तो आपके पास विकल्प मौजूद है। यहाँ की उपस्थित बता रही है कि कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति है। अगर गलती है तो अपने लोगों से ही कहेंगे। विधायक के रूप में मेरी कुछ गलती है तो आपलोगों से ही कहूँगा। विधायक मैं हूँ तो सारी जिम्मेदारी मेरी है, अन्य किसी का नाम न लें। ममता बनर्जी जानती है कि कौन लोग वंचित हैं, किसमें गुण है, इसलिए उन्हीं लोगों को बुलाया गया है। हमलोगों ने गलती स्वीकार की है, यह आपके हाथों में हैं, सजा देंगे या माफ करेंगे। आप जो भी सजा देंगे, उसे सिर झुकाकर स्वीकर करने को तैयार हूँ।

इस दौरान कुछ वंचित टीएमसी कर्मियों ने अपनी उपेक्षा को लेकर आवाज़ भी उठाई लेकिन विधायक ने कहा कि मेरी भूल है अब साथ लेकर चलना है और आपलोग अपना जानकर माफ करे हमलोग बंगला का गर्व ममता को लेकर एक साथ चलेंगे सभी उपस्थित वंचित टीएमसी कर्मियों ने विधायक की बातों पर विश्वास जताया और संगठन को पार्टी को मजबूत करने की बात कही । विधायक ने लगभग 200 टीएमसी कर्मियों को मिठाई और शाॅल देकर समान्नित किया ।

इस अवसर पर लाउदोहा और पांडेश्वर प्रखंड के कर्मियों के अलावा प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, सुजीत मुखर्जी, युवा टीएमसी नेता संजय यादव, सभापति मदन बाउरी , जिला परिषद विभागाध्यक्ष समेत अन्य कई कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 15th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent