Site icon Monday Morning News Network

खांद्रा वृद्धाश्रम में मनाया गया वरिष्ठ नागरिक सप्ताह

वरिष्ठ नागरिको द्वारा केक काट कर वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया गया

वरिष्ठ नागरिको द्वारा केक काट कर वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया गया

भारत सरकार ने घोषित किया है वरिष्ठ नागरिक सप्ताह

भारत सरकार ने 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच देश के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में वरिष्ठ नागरिक सप्ताह के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में मनाने का फैसला किया है।

डीएसटीपीएस अंडाल ने आयोजित किया वरिष्ठ नागरिक सप्ताह

भारत सरकार एवं डीवीसी के निर्देशानुसार डीएसटीपीएस अंडाल में नैगमिक सामाजिक दायित्व विभाग , मानवसंसाधन विभाग, एवं स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से दिनांक 7 अक्टूबर को खांद्रा ग्राम स्तिथ उदबर्तन सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन नामक स्वंय सेवी संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम (ओल्ड ऐज होम) में के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के साथ इसे मनाया गया .

अपनों द्वारा निष्काषित एकांत जीवन जी रहे वृद्धों के बीच कुछ समय व्यतीत किया

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिको द्वारा केक काट कर वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया गया. इस बीच सारे वृद्ध महिला एवं पुरुषो का स्वस्थ्य जांच हमारे स्वस्थ्य विभाग की डॉक्टर एथेना दास द्वारा की गयी एवं उचित चिकित्सा परामर्श दी गयी ताकि सभी का स्वास्थय ठीक रह सके.

15 वरिष्ट नागरिको को कम्बल वितरित किया गया

वृद्धों में कम्बल वितरण करते उपप्रबंधक सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद

कार्यक्रम के दौरान आगामी ठण्ड के मौसम को देखते हुए सभी 15 वरिष्ट नागरिको को कम्बल वितरित किया गया एवं भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रम करने का संकल्प लिया, संस्था के आग्रह पर वृद्धाश्रम को सीएसआर कार्यक्रम के तहत कुछ बुनियादी सुविधा जैसे की व्हील चेयर , स्ट्रेचर एवं हियरिंग ऐड भविष्य में मुहैया करने का निर्णय लिया गया.

डीवीसी ने अपना संकल्प दुहराया

डीवीसी सदा से वरिष्ठ नागरिको का सम्मान करती है और इनके लिए समय समय पर संरचनात्मक पहल करती रही है इसी क्रम में इस वृद्धाश्रम की मुलभुत सुविधाओं को परिपूर्ण करने का दायित्व भी डीवीसी की है उक्त बातें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीजीएम (मानव संसाधन) श्री संदीप भट्टाचार्य ने परियोजना प्रधान श्री सुबोधानंद झा के निर्देशानुसार कही.

इस प्रकार के आयोजन इस वृद्धाश्रम में होने से वहां उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिक काफी प्रसन्न हुए और कहा हमें सभी भूल गए हैं आप लोग आये और हामरे साथ वक्त बिताया तो अच्छा लगा जैसे हमारे लिए भी कोई सोचता है.

वृद्धाश्रम में वृद्धों की स्वास्थय जांच करते चिक्तिसक

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर निदेशक मानव संसाधन श्री प्रमोद कुमार , उप निदेशक (सतर्कता) श्री सचिन चंपातिराय , डीवीसी डीएसटीपीस बेनचिती डिस्पेंसरी से डॉक्टर एथेना दास वृद्धाश्रम संस्था की ओर से श्री बीजू सरकार एवं श्री अनूप कुमार सिन्हा उपस्थित थे

कार्यक्रम का सफल संचालन उपप्रबंधक सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद ने उपनिदेशक ( मानव संसाधन) श्री राकेश शर्मा एवं स्थानीय स्वंय सेवी संस्था आफ़ताबे आलम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के औरंजेब आलम के सहयोग से किया.

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee