Site icon Monday Morning News Network

रेल पुलिस  जवान की  तत्परता से मधुपुर स्टेशन पर 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान बची

रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस के जवान के तत्परता के कारण रविवार को मधुपुर स्टेशन पर 70 वर्षीय बुजुर्ग रेलयात्री की जान बची । रेलयात्री को रेलवे सुरक्षा बल ने पोस्ट लाकर पूछताछ की पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि बिहार के जमुई जिला अंतगर्त सोनो थाना क्षेत्र के लोहा लकरहा गाँव निवासी श्रीराम सिंह के रूप में हुई हैं ।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं,12317 अप कोलकाता अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन मधुपुर स्टेशन स्टेशन से खुलने के दौरान बुजुर्ग रेलयात्री स्लीपर बोगी में चढ़ने लगा । इसी बीच रेलयात्री का पैर फिसल गया । चलती ट्रेन में कुछ दूर तक वह लटक कर गया ।

स्टेशन पर हो ह्ल्ला होने पर डियूडी में तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ए के नस्कर ,आरक्षी तौकीर अंसारीं, एस एम यादव, प्रधान आरक्षी अजय कुमार जीआरपी के अब्दुल हाय खान ने रेल यात्री को खींचकर प्लेटफार्म पर लाकर उसकी जान बचायी ।

इस बीच गार्ड ने भी ट्रेन को रोक दिया । आरपीएफ ने बताया कि यात्री किस्मत वाला था । उसे घटना खरोच तक नहीं आया हैं । इधर रेलयात्री ने आरपीएफ को बताया कि वह भारत पेट्रोलियम कंपनी से सेवानिवृत हो चुके हैं। वह मधुपुर होमियोपेथिक दवा लेने आए थे । दवा लेकर वापस अपने घर जाने के लिए स्टेशन आए तो देखा कि ट्रेन खुल चुकी हैं तो उन्होंने जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ गए । आरपीएफ ने रेलयात्री को दूसरे ट्रेन पर चढ़ाकर रवाना किया । आरपीएफ मामले की छानबीन कर रही हैं।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2020 by Ram Jha