Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी महिला सममेलन-रानीगंज ने लगाया प्रौढ़ शिक्षा शिविर

प्रौढ़ महिलाओं के बीच शिक्षा का अलख जगाती मारवाड़ी महिला सम्मलेन की सदस्या

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सममेलन रानीगंज शाखा ने विवेकानंद निवेदिता स्कूल कुमार बाजार में प्रोढ़ शिक्षा शिविर लगाया ।अध्यक्ष रश्मि सतनालिका, संस्थापक अध्यक्षा मंजू गुप्ता , कोषाध्यक्ष सिमपल लुहारूवाला, अलका केजरीवाल, बनिता केजरीवाल ,नेहा झुनझुनवाला ,मधु खेतान, लक्ष्मी बगरीया सहित काफी सदस्यों ने  उनके साथ कुछ समय बिताया एवं उनको मोबाइल चलाना,  घड़ी देखना नाम लिखना सिखाया । उनको खाता कलम तथा खाने की सामग्री महाराज जी के हाथ से वितरण किया ।

 

प्रौढ़ महिलाओं में सिक्षा एवं खाने की सामग्री वितरित करते महाराज जी

अध्यक्ष रश्मि सतनालिका ने कहा कि आज के बदलते आधुनिक युग में इस तरह की प्रौढ़ महिलायें समय के साथ कदम ताल नहीं मिला पा रही है , जिसका प्रमुख कारण है शिक्षा की कमी एवं तकनीकी ज्ञान . संस्थापक अध्यक्षा मंजू गुप्ता  ने बताया कि आज के युग में मोबाईल चलाना सीखना बहुत जरुरी है. लेकिन महिलाओं में ख़ासकर के पिछड़े वर्ग के गरीब महिलाओं में तकनीक की जानकारी बहुत कम रहती है या फिर वे उसे सीखने का प्रयास ही नहीं करती है जिसके कारण वे अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए दुसरे पर निर्भर रहती है.
Last updated: जुलाई 9th, 2018 by Raniganj correspondent