Site icon Monday Morning News Network

सीके साइडिंग में आग लगी की जाँच करने पहुँचे अधिकारी

तिसरा (धनबाद)। बस्ता कोला क्षेत्र के सी के डब्ल्यू साइडिंग के सीएचपी नंबर दो में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आनन-फानन में मजदूर इधर-उधर भागे लगभग 2 घंटे तक अग्निशामक वाहन को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से 10 लाख का नुकसान बताया जाता है सीएचपी आग के कारण बीच से ही टूट कर नीचे खड़ी रेलवे ट्रैक पर गिर गया नीचे कोयला लोड रैक खरा है रेलवे का भी सीएचपी टूटने से इलेक्ट्रिक का टूट गया है समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।

बताते हैं कि दोपहर में काम चल रहा था उसी समय अचानक सीएचपी का बेल्ट में आग पकड़ लिया धीरे-धीरे उसका फैलाव तेजी से होता गया। आग एवं ध्रुवा काफी मात्रा में निकाल रहा था। कुछ लोगों का कहना है नीचे वेल्डिंग मशीन से काम हो रहा था उसी का चिंगारी निकलने से आग लग गया लेकिन प्रबंधन ने इससे इनकार किया है मौके पर पहुँचे परियोजना पदाधिकारी एसबी वर्णवाल और संजीव कश्यप ने बताया कि पुराना मशीन हो गया है घर्षण के कारण आग लगी है हम लोग इसकी जाँच करेंगे अभियंता अभिषेक वाटरपोल ने बताया कि गर्मी ज्यादा है ।
टेंपरेचर हिट होने से यह घटना घटी है। पूरे प्रकरण की जाँच होगी कोयला लोड खरी रैक मिजिया पावर प्लांट का बताया जाता है लगभग 2 घंटे तक दो दमकल को कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना को लेकर तरह तरह का चर्चा व्याप्त है।

मजदूर प्रतिनिधि महावीर राय एवं राजेंद्र पासवान का कहना है कि यह एक साजिश के तहत प्रबंधन काम करा रहा है । उसका मकसद है। साइडिंग को बंद करना प्रबंधन की ओर से आग लगाया गया है इसकी जाँच हो और दोषी लोगों पर करवाई हो जीएम सोमेन चटर्जी ने जाँच का आदेश दे दिया है। कहा कि नीचे अगेन प्रभावित क्षेत्र है। कैसे लगा यह हम लोग देख रहे हैं सीएचपी सर्वे ऑफ हो गया था वेल्डिंग से आग नहीं लगी है बेल्ट में आग लग गया है। डीटी चंचल गोस्वामी भी आज सुबह आए थे। वे कहे थे कि सीएचपी छोड़कर बाकी इलाका कटिंग क्षेत्र में है आउटसोर्सिंग चलेगा एक सीएचपी जलने से खत्म हो गया बाकी जो बचा है उसी से अब काम लेना होगा।
Last updated: अप्रैल 18th, 2021 by Arun Kumar