Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी मैथन मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों को चेयरमैन से छुपाने के लिए अधिकारियोंं ने भरा फ्लाई ऍस, प्रदूषण से त्रस्त लोगों ने किया दो घंटे सड़क जाम, काफ़िला ने बदला रूट

कल्याणेश्वरी। डीवीसी मैथन परियोजना निरीक्षण को पहुँचे अध्यक्ष आरएन शर्मा कोई समस्या न हो इसके लिए यहाँ के अधिकारियों ने अपनी और से कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी, हालाँकि वास्तविकता से अधिक मेकअप शनिवार को यहाँ के अधिकारियोंं को काफी भारी पड़ गया, और इसी साईड इफेंक्ट के कारण स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने कल्याणेश्वरी मैथन डैम मुख्यमार्ग को दो घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। जिससे अधिकारियों के हाथ पाँव फूलने लगी। आनन-फानन अधिकारियोंं एवं प्रशासन द्वारा कल्याणेश्वरी सब स्टेशन से अध्यक्ष का काफ़िला का रूट बदलकर एन एच टू होते हुए मैथन पहुँची । मानले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग सात आठ वर्षों से कल्याणेश्वरी मैथन डैम मार्ग की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है, मजुमदार निवास के निकट दुकानों के समीप बड़े-बड़े गड्ढे बन चुकी है, शुक्रवार की देर संध्या चेयरमैन आगमन के पूर्व ही डीवीसी अधिकारियों आनन फानन में मैथन पॉवर लिमिटेड से फ्लाई ऍस(छाई) मंगाकर गड्ढों को भर दिया ।

छाई भरने के बाद वाहनों के आवागमन से मैथन का फिज़ा धुवा धुवा और प्रदूषण ने विकराल रूप धारण कर लिया, गड्ढों के कारण पहले से ही परेशान स्थानीय लोगों का गुस्सा शनिवार को सातवें असमान पर पहुँच गया, अलबत्ता लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए मुख्यमार्ग को जाम कर दिया, हालाँकि उससे पहले की डीवीसी अध्यक्ष का काफ़िला मैथन से कल्याणेश्वरी पहुँच चुका था, इधर मामले की सूचना मिलते ही कल्याणेश्वरी पुलिस के साथ-साथ डीवीसी अधिकारी मौके पर पहुँचकर आन्दोलन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया किन्तु लोग छाई हटाने के जिद पर अडे रहे, इधर डीवीसी के अधिकारियोंं द्वारा तत्काल मौके पर टैंकर के माध्यम से पानी मंगाकर पूरी सड़क धुलवाने के बाद लोग शांत हुए ।

हालाँकि डैम स्थित दुकानदार चित्तरंजन देवनाथ, शंकर देवनाथ, लिपिका देवनाथ, धर्मेन्द्र रॉय समेत अन्य लोगों ने अध्यक्ष से बात नहीं हो पाने के लिए नाराज़गी जाहिर की लोगों ने कहाँ की डीवीसी द्वारा आवंटित सभी दुकानदार नियमित प्रबंधन को किराया देते है, इसके बावजूद भी पिछले दो सालों से यहाँ की पेयजलापूर्ति और साफ सफाई को बंद कर दिया गया है, सड़क ख़राब होने के कारण यहाँ ए दिन दुर्घटना होती रहती है, मामले को लेकर मैथन डीवी अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है किन्तु फल निराशाजनक रहा । हम सभी लोग वास्तविकता से डीवीसी अध्यक्ष को अवगत करना चाहते थे ।

मौके पर बबाई घोषाल, विजय सिंह, पप्पू रॉय, सपन देवनाथ, दीपंकर देवनाथ समेत भरी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2021 by Guljar Khan