Site icon Monday Morning News Network

चौपारण में संविधान दिवस पर पदाधिकारी व ग्रामीणों ने ली शपथ

चौपारण प्रखंड में सरकारी, गैरसरकारी संस्थान एवं विद्यालयों में शुक्रवार को संविधान दिवस के रूप में मनाते हुए शपथ लिया। बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा एवं थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि भारतीय संविधान को 296 चुने हुए महान लोग के द्वारा 2 साल 11 माह 18 दिन, 12 सत्र एवं 167 बैठकें कर 1949 में बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह सर्वधर्म सामान का संविधान 26 जनवरी 1950 में कार्यरूप में हिंदुस्तान में लागू कर भारतीय संविधान का नाम दिया गया। उन्होंने शपथ दिलाते हुए लोगों को बताया कि आज हमसब मिलकर शपथ ले और संविधान को माने एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।

संविधान दिवस के मौके पर विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो, बीईईओ रीना कुमारी, एमओ भूपनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, स्वास्थ्य विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत, सभी मुखिया, पैनल लॉयर बासुदेव राणा, युवा नेता महेंद्र साव, विकास यादव, प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, कमलेश कुमार कमल, महेश महतो, केदार सिंह, रतन कुमार वर्मा, बीपीओ गोपाल प्रसाद, सीआई अजय सिंह, सुदामा कुमार, उमेश कुमार, सतेंद्र कुमार, रवि उर्फ बड़े, विजय सोनी, सकलदेव साव, पांडेय जी सहित कई अधिकारी एवं ग्रामीणों ने शपथ लिया।

Last updated: नवम्बर 26th, 2021 by Aksar Ansari