Site icon Monday Morning News Network

खुट्टाडीह कोलियरी में खुला’बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार मिशन का कार्यालय

पंडावेश्वर। ‘बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार मिशन का कार्यालय का उद्घाटन खुट्टाडीह कोलियरी में बुधवार को हुआ ,खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम एके राय ,टीएमसी नेता लक्ष्मी सतवार ,जगबंधु घोष समेत अन्य ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डीजीएम ने कहा कि ‘बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार मिशन का कार्यालय खुल जाने से यहाँ और आसपास के लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जगेगी , क्योंकि यह एक मानव के अधिकार को दिलाने वाली संस्था है ,और इसके सभी सदस्य वंचितों कमजोरों ,को उनकी अधिकार दिलाने के लिये कार्य करते है ‘बी’ जोनलाइफ अपनी कार्य शैली से जनता के दिलो में बस गयी है और आने वाले दिनों में ‘बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार मिशन कमजोरों ,शोषितों ,को न्याय दिलाने के लिये कार्य करे ,’बी’ जोनलाइफ के कुलदीप सिंह ने कहा कि आज वीजन लाइफ जनता की सहयोग से ही आगे बढ़ती वल जा रही है ,न्याय दिलाने के साथ अपनी सामाजिक सरोकारों से भी ‘बी’ जोनलाइफ सेवा करती है।

कार्यक्रम के दौरान मजदूर नेता पिनाकी बनर्जी ,विजन लाइफ के एमडी चांद, धर्मेंद्र ,सागर मलिक,नसीम अंसारी ,अनिल राम ,स्वपन सील ,साबिर अंसारी ,राजेश बर्नवाल,सिराज खान,डब्लू बर्नवाल,नौशाद आलम ,मलकीत सिंह समेत’बी’ जोनलाइफ के सैकड़ों सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ लिया।

Last updated: नवम्बर 17th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent