Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल की ओसीपी निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, सामने आ रही तृंका की गुटबाजी

विवादित स्थल पर ग्रामीण व पुलिस

रानीगंज -ईसीएल कुनुस्तोरिया क्षेत्र के नॉर्थ सीआरसोल कोलियरी में कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे नई ओसीपी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने आन्दोलन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस 120 बीघा जमीन पर ईसीएल द्वारा ओसीपी का निर्माण किया जा रहा है, उक्त जमीन उनलोगों की है. ग्रामीणों ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन बिना अनुमति व अग्रिम सूचना दिए तथा जमीन का अधिग्रहण किए बगैर जबरन यहाँ ओसीपी खोलना चाहती है, इसके लिए आउटसोर्सिंग कंपनीयों को आमंत्रित किया गया है एवं उनके बाहुबली हम लोगों के आंदोलन को असफल करने की कोशिश कर रहे है,

लेकिन जब तक हम लोगों को जमीन का मुआवजा व आश्रितों को नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हम लोग यहाँ ओसीपी का निर्माण नहीं होने देंगे. तृणमूल नेता मंजय चटर्जी ने बताया कि महाप्रबंधक को ग्रामीणों से बातचीत करके ही ओसीपी के निर्माण कार्य करना चाहिए था. क्योंकि यह सभी जमीन ग्रामीणों की है. ईसीएल कुनुस्तोरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक ऐके धर ने कहा कि 21 ग्रामवासियों की जमीन पर पैच निर्माण का कार्य हो रहा है, उन्हें ईसीएल में नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा जिनकी जमीन है उन्हें भी जमीन का मूल्य दिया जाएगा.

दूसरी ओर इस ओसीपी को लेकर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कई गुटों में आपसी मतभेद जारी है और गुटीय संघर्ष देखी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि यहाँ चलने वाली ओसीपी से कुछ एक प्रमुख कांग्रेस के नेताओं का निजी लाभ था. वहीं यह भी प्रश्न उठ रहा है कि इस दफ़ा इस ओसीपी को चलाने के लिए कोलकाता के दबंग राजनीतिक नेताओं को ठेका दी गई है, यही वजह है कि आज स्थानीय कुछ नेता इसका विरोध करवा रहे हैं.

Last updated: अगस्त 20th, 2018 by Raniganj correspondent