चित्तरंजन। चितरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में आज दिनांक 21मई,2022 को“आतंकवाद विरोधी दिवस”का पालन किया गया।श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक,चिरेका द्वारा “आतंकवाद विरोधी दिवस” शपथपढ़ी तथा जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने सस्वर इसका पाठ किया। इस दौरान मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सुझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली. इस अवसर पर चिरेका के विभिन्न विभागाध्यक्ष,वरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि चिरेका में प्रतिवर्ष “आतंकवाद विरोधी दिवस” राष्ट्र की अखण्डता बनाए रखने एवं विघटनकारी और आतंकवाद शक्तियों का विरोध के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है।
Last updated: मई 21st, 2022 by