Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में 71वां संविधान दिवस का पालन

चित्तरंजन। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर , चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका ) में आज 26 नवंबर 2020 को 71वां संविधान दिवस का पालन किया गया। इस अवसर परप्रधानमंत्री द्वारा संविधान दिवस के उद्देशिका पत्र का पाठन किया गया। जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुपालन महाप्रबंधक कार्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित बैठक सभागार में श्रीराम प्रकाश, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता ,चिरेका द्वारा संविधान की उद्देशिका पत्र पढ़ कर उपस्थित प्रधान अध्यक्षों को इसका सामूहिक पाठ कराकर कराया गया ।

कोविड -19 के सुरक्षा और सत्तर्कता के बाबत इसके अलावा अन्य कार्यालय प्रमुखों और कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय कक्ष में संविधान दिवस का पालन किया। सभी कर्मचारियों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी आस्था, प्रतिज्ञा, एकता के संकल्प को उद्देशिका शपथ पत्र के माध्यम से दुहराया। इस मौके पर चिरेका के कार्यालयों में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जैसे चिरेका कर्मियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान, संविधान दिवस को लेकर विभिन्न कार्यालयों में पोस्टर बैनर का प्रदर्शन आदि । इन सभी के दौरान कोरोना के रोकथाम को लेकर लागू आवश्यक नियमों का भी पालन किया गया।

ज्ञातव्य हो कि भारतीय संविधान आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 ई० को बनकर तैयार हुआ था, संविधान को अपनाने के 71 वर्ष पूरे हो गए इसलिए दिवस के महत्त्व को लेकर देश में इस विशेष दिवस को संविधान दिवस के रूप में आयोजित किया गया।

Last updated: नवम्बर 26th, 2020 by Guljar Khan