Site icon Monday Morning News Network

धार्मिक सौहार्द्य बिगाड़ने की कोशिश को मधुपुर वासियों ने किया नाकाम

सुबह इमामबाड़े के बाहर जमा लोग एवं मौजूद पुलिस

सुबह इमामबाड़े के बाहर जमा लोग एवं मौजूद पुलिस

मधुपुर वासियों ने एक बार फिर धार्मिक सौहार्द्य बिगाड़ने की कोशिश को नाकाम कर दिया . सोमवार दिनांक 29 जनवरी को मधुपुर स्थित लालगढ़ के पास इमामबाड़ा में आपत्तिजनक सामान फेंक दिए जाने के कारण उत्तेजना फैल गयी. ग्रामीणों के द्वारा लगभग 3 घण्टे तक मधुपुर – सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन खिलाफ नारेबाजी किया गया. घटना की सूचना मिलते मधुपुर अनुमण्डल पदाधिकारी नन्द किशोर लाल व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह समेत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर 3 घण्टे के मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. ग्रामीणों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया गया.

ग्रामीणों के साथ बैठक करते एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह एवं अन्य नेतागण

एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी वैसे असामाजिक तत्व को पकड़ा जाएगा जो मधुपुर के सौहार्द को खराब करने का काम कर रही है.मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, समाजसेवी अरविंद तिवारी, इन्स्पेक्टर इंचार्ज विनोद सिंह,वार्ड पार्षद रवि रवानी, आदिल रशीद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. मधुपुर के तमाम धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी बात एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कही.

इमामबाड़ा पर फेंका गया रंग और शराब की बोतल

ग्रामीणों ने कहा कि मधुपुर के आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास बार-बार  किया जा रहा है लेकिन प्रशासन अभी तक किसी को नहीं पकड़ पायी है. आपको बताते चलें कि अप्रैल 2017 में भी मधुपुर के बहुत से धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक वस्तु को फेंक कर मधुपुर के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा चुका है.


मधुपुर संवाददाता : राम झा

Last updated: जनवरी 30th, 2018 by News Desk Monday Morning