तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर आज धनबाद परिवहन कार्यालय में डीटीओ ओमप्रकाश के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों को तंबाकू निषेध शपथ दिलाया गया । शपथ लिया गया कि,
”मैं यह शपथ लेता हूँ कि मैं आज से कभी धूम्रपान या किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादन का सहयोग नहीं करूंगा साथ ही मैं यह कोशिश करूंगा कि मैं पैसिव स्मोकिंग अथवा परोक्ष धूम्रपान से भी दूर रहूँगा क्योंकि यह मेरे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है या पूरी कोशिश करूंगा कि वैसे लोगों जो धूम्रपान अथवा किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादन के आदि हैं उन्हें इस लत को छुड़ाने के लिए प्रेरित करूंगा एवं उनके इस कोशिश में उन्हें अपना पूर्ण सहयोग दूंगा”
इस मौके पर डीटीओ ओमप्रकाश के अलावे विवेक कश्यप ,नरेश प्रसाद, कमलेश कुमार, शिवाजी बागची ,संजीव साहू, अखिलेश कुमार, दीपक पांडे, आलोक कुमार, रौशन कुमार ,आनंद कुमार, श्याम भट्टाचार्य, नरेश राय इत्यदि मुख्य रूप से उपस्थित थे शपथ धनबाद परिवहन कार्यालय में ली गई।