Site icon Monday Morning News Network

एक वर्ष से अंधेरे में डूबा मार्केट विधायक के प्रयास से हुआ रौशन

बिजली आपूर्ति का उद्घाटन करते विधायक विधान उपाध्याय (फोटो कौशिक मुखर्जी )

सालानपुर -बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के प्रयासों का नतीजा है कि रूपनारायणपुर स्थित न्यू मार्केट में गुरुवार को दुकानों में बिजली आपूर्ति हो सकी. विधायक विधान उपाध्याय ने यहाँ लगे 100 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर 92 दुकानों में बिजली बहाल की. इसके लिए हिंदुस्तान केबल्स व्यवसायी संग्राम समिति ने विधायक विधान उपाध्याय का भव्य स्वागत किया. मौके पर विधायक श्री उपाध्याय ने कहा एक वर्ष पूर्व केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के कारण हिंदुस्तान केबल्स कारखाना को बंद कर दिया गया, लेकिन विकट स्थिति तब उत्पन्न हुई जब डीवीसी द्वारा इन क्षेत्रों की बिजली कनेक्शन काट दी गई, जिससे पूरा क्षेत्र अंधकारमय हो गया था.

लोगों ने छोड़ दी थी आस

उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल बिजली विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में पुनः बिजली बहाल को कई अड़चने थी. संबंधित विभागों से एनओसी की बाट जोह रहे दुकानदार से लेकर स्थानीय लोगों ने यहाँ बिजली बहाल होने की आस छोड़ दिया था. किन्तु अब जाकर यहाँ बिजली आ पायी है. उन्होंने कहा इन क्षेत्रों में बिजली नहीं होने के कारण अँधेरा रहता था,अब जबकि बिजली आ गई है तो जल्द ही हर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ और जिस दिन सेवा नहीं कर पाउँगा उस दिन से राजनीति से सन्यास ले लूँगा. मौके पर जिला परिषद मोoअरमान, युवा नेता भोला सिंह, जेपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य,नीलकमल मौलिक, अनिरुद्ध पॉल, अभय मंडल, विप्लव चक्रवर्ती, उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 2nd, 2018 by Guljar Khan