Site icon Monday Morning News Network

सीडीपीओ ने बताया कि सरकार गर्भवती माँ और बच्चों को ये सब देती है , आपको मिला क्या ?

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत कल्या ग्राम पंचायत स्थित शियाकुलबेड़िया सामुदायिक भवन में पंचायत अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से पौष्टिक दिवस मनाया।

आयोजन में मुख्य रूप से पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद कर्माअध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सीडीपीओ मनोदीपा माजी, आईसीडीएस सुपरवाइजर तपति लायक, पंचायत समिति सभापति सह सभापति गोपाल मिश्रा, कल्या पंचायत प्रधान सकोदी मुर्मू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सीडीपीओ ने बताया कि सरकार गर्भवती माँ और बच्चों को क्या-क्या देती है

सीडीपीओ मनोदीपा मांझी ने गर्भवती महिलाओं एवं शिशु को कहाँ से पौस्टिक प्राप्त हो इसपर उन्होंने प्रकाश डाला और कहा कि प्रतिदिन आईसीडीएस केंद्रों पर माँ और बच्चों को पौस्टिक आहार दिया जाता है।

पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद कर्माअध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गर्भवती महिला, माँ व बच्चों के लिए अंडा, पपीता, साग, सब्जी समेत पौष्टिक भोजन एवं चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव में कोई असुविधा न हो।

पौष्टिक दिवस 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पालन किया जाता है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बच्चों द्वारा पौस्टिक आहार पर नृत्य के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मौके पर कल्या पंचायत उप प्रधान श्रीकांत पातर, समेत क्षेत्र के सभी आईसीडीएस सेविका सहायिका के साथ गर्भवती महिला एवं बच्चे उपस्थित थे।

 

अपने आस-पास के आंगनबाड़ी केंद्र पर नजर डालें

पाठक अपने आस-पास के आंगनबाड़ी केंद्र पर नजर डालें और जरूर देखें कि जो दावे सीडीपीओ द्वारा किया जा रहा है वो सभी खाद्य पदार्थ गर्भवती माँ और बच्चों को मिल रहा है या नहीं । यदि नहीं मिल रहा है तो “दीदी को बोलो’ अभियान में शिकायत में कर सकते हैं या फिर मंडे मॉर्निंग को भी बता सकते हैं ।

Last updated: सितम्बर 4th, 2019 by Guljar Khan