Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की संस्कृति और सभ्यता में सौहार्द है – मेयर

स्थानीय सामाजिक संस्था नूतन सूर्य ने बीते देर संध्या रानीगंज बस स्टैंड परिसर में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में भारत की एकता एवं सर्व धर्म सदभाव की भावना को दर्शाते हुए कुमर बाजार स्थित विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी सुब्रत नंदजी महाराज उपस्थित थे, तो दूसरी ओर रानीगंज के मौलाना मुजफ्फर हुसैन, रानीगंज चर्च के फादर समरेंद्र कविराज, रानीगंज गुरुद्वारा के प्रमुख ज्ञानी परमजीत सिंह शामिल रहे.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, आसनसोल नगर निगम के अधिवक्ता सायंतन मुखर्जी, जिला परिषद सदस्य मिट्ठू खान, वार्ड पार्षद कंचन तिवारी, सीमा सिंह, प्रतिमा मुखी, आरिज जलेस, रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष उपस्थित थे.

कार्यक्रम के दौरान कविता पाठ के अलावा गीत-संगीत की प्रस्तुति की गई. आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति को भी मुक्त कंठ से सराहा गया. मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा रानीगंज के नूतन सूरज नामक यह संस्था अपने नाम के अनुरूप कीर्ति फैला रही है, रानीगंज की संस्कृति-सभ्यता एवं संस्कृति को कुछ असामाजिक तत्वों ने बीते दिन नष्ट करना चाहा था, पर उनके मंसूबे सफल नहीं हो पाए, क्योंकि रानीगंज की सभ्यता-संस्कृति इतनी मजबूत है कि कोई लाख चाहे तो उसे नष्ट नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के कौमी एकता का मिशाली कार्यक्रम निसंदेह सराहनीय है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष बंशीधर राय, सचिव दिनमय आचार्य, कार्यकारी सचिव रणजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बापी पाल, उपाध्यक्ष गोराचंद राय, अभिजीत चटर्जी, मिट्ठू दास, प्रदोष दत्ता एवं अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Last updated: अक्टूबर 29th, 2018 by Raniganj correspondent