Site icon Monday Morning News Network

नर्सिंगछात्रा की चित्तरंजन में दुपट्टे से लटकी मिली शव

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेल नगरी स्थितफतेहपुर सड़क संख्या45 निवासी श्रीलाल धीवर की पुत्री पिंकी धीवर की शव अपने ही घर में दुपटे से लटकी मिली। बताया जाता है कि श्रीलाल धीवर फतेहपुर मेंपत्नी और पुत्र पुत्री के साथ मिट्टी के बने घर में रहता है। श्रीलाल धीवर मछली बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है। बताया जाता है कि श्रीलाल धीवर कीबेटी पिंकी एक निजी संस्थान से नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थी।

शुक्रवार सुबह अचानक पिंकी के परिजनों उसे घर में दुपट्टेलटका देखा, घटना के बाद से ही परिवार सदमे में है। आनन फानन पिंकी कोचित्तरंजन किलो ग्राम अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया। चित्तरंजन पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जाँच में जुट गई है।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2021 by Guljar Khan