Site icon Monday Morning News Network

बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या आईआईंटी-आईएसएम में कोरोना की एंट्री, 1 अधिकारी, 2 शिक्षक समेत 7 लोग संक्रमित

धनबाद। देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में से एक धनबाद के आईआईटी–आईएसएम में 1 अधिकारी 2 शिक्षक समेत 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे परिसर को सील कर दिया है। 18 अप्रैल तक किसी को भी संस्थान के अंदर जाने या बाहर आने पर रोक लगा दी गयी है। परिसर में सिर्फ सफाई कर्मी, बिजली कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, और जलापूर्ति कर्मी को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।

कोरोना को लेकर प्रबंधन की तरफ से सख्त गाइडलाइन जारी की गयी है। संस्थान के आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी समेत सभी को बाहर से अंदर आने पर 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है सघन मास्क जाँच अभियान

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन मास्क जाँच अभियान चलाया जा रहा है तथा बिना मास्क पाए जाने वालों से जुर्माना वसूला किया जा रहा है।

इस संबंध ने उपायुक्त ने बताया कि विगत कुछ दिनों में जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अतः कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह आवश्यक है कि सभी व्यक्ति मास्क से मुँह एवं नाक ढंककर रखें, हैंड सैनीटाईजर या साबुन से हाथ साफ करते रहें एवं सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करें। परंतु यह देखा जा रहा है कि वर्तमान में लोग मास्क का प्रयोग कम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में मास्क की चेकिंग हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन मास्क जाँच अभियान चलाया जा रहा है तथा बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही उन्हें कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम संबंधी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है।

Last updated: अप्रैल 15th, 2021 by Arun Kumar