Site icon Monday Morning News Network

एनयूएचएम के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया

आज दिनांक 27 मार्च 2019 को एनयूएचएम अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन मध्य विद्यालय वैकुंठधाम तथा मध्य विद्यालय भैरवा में शहरी स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर तथा अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । जहाँ  लाभार्थियों का हेल्थ स्क्रीनिंग डॉक्टर इकबाल खान डॉक्टर करण कुमार डॉक्टर देवा कांत पंकज द्वारा किया गया एवं आवश्यकतानुसार लाभार्थियों को दवा प्रदान की गई मंजीत कुमार द्वारा लाभार्थियों का ब्लड जाँच किया गया। अजय कुमार दास , राजीव रंजन तथा विनोद कुमार दास ने मलेरिया संबंधी जाँच किए। इकबाल खान ने मौसम में होने वाली बीमारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी लाभार्थियों को प्रदान किया।

गर्मी मौसम के मद्देनजर सभी को व आर एस का पैकेट भी वितरण किया गया । बैंकुंठ धाम में 204 तथा पैरों में 152 मरीजों का इलाज किया गया। सुनील मणि त्रिपाठी के देखरेख में कैंप आयोजित किया गया कैंप से कैंप में मोहल्ले वासियों को काफी हर्षद देखा गया वह लोग का कहना था कि इस तरह के कैंप आयोजन से हम लोगों को घर पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मिल पाती है। भैरव में वार्ड कमिश्नर ने की मौसी ने स्वास्थ्य टीम की काफी सराहना की । कार्यक्रम में मरियम मरांडी, चांदनी कुमारी, मंजू कुमारी , मीरा कुमारी, सिकंदर शाह , नंदकिशोर चौधरी,  कलावती कुमारी, गोपाल मंडल एवं अफरोज आलम उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 27th, 2019 by Ram Jha