नव भारत जागृति केंद्र बहेरा द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश आई अस्पताल के मरीजों ने शनिवार को खुशी जाहिर किया। मोतियाबिंद के मरीजों को केरेडारी व चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना एवं संस्कृति महिला समिति के सौजन्य से मच्छरदानी, कंबल एवं पौष्टिक भोजन का पैकेट दिया गया।
एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने बड़कागाँव से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आये बुजुर्ग महिला-पुरुषों के सफल ऑपरेशन पर अस्पताल प्रबंधक संतोष पूरी, पारा मेडिकल प्रिंसिपल विकांत कुमार सिंह, डॉ० धीरज कुमार, संतोष कुमार, मंटू रजक सहित एलएनजेपी प्रबंधन को धन्यवाद दिया और कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई एवं उत्तम व्यवस्था से मरीजों का मनोबल उंचा हो जाता है। जिससे मोतियाबिंद या अन्य आँख की बीमारी लेकर आये मरीज ठीक होकर नई ऊर्जा के साथ अपनी नजरो से हरी भरी दुनिया का अवलोकन कर पाता है।