Site icon Monday Morning News Network

महाविद्यालय प्राचार्य को एनएसयूआईशिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज। एनएसयूआई के महाविद्यालय अध्यक्ष मुन्ना अंसारी के नेतृत्व में सिद्धू-कान्हु मुर्मू विश्व विद्यालय दुमका के कुलपति के नाम 08 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार को सौंपा गया, जिनमें युजी सेमेस्टर एक से सेमेस्टर छह, एवं पिजी सेमेस्टर एक से सेमेस्टर छह तक के विधार्थियों के पेंडिंग रिजल्ट को सुधार करने की मांग की गई एवं युजी एवं पिजी के विद्यार्थियों के इंटरनल रिजल्ट एग्जाम के वजह से प्रोमोट किये गये विद्यार्थियों के नाम को सुधार कर विश्व विद्यालय भेजने एवं उसमें सुधार की मांग की गई है। युजी एवं पिजी के विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में त्रुटि के सुधार के साथ ही युजी एवं पिजी के वैसे विद्यार्थी जिनका पंजीयन नहीं आया है।

उन्हें साहिबगंज महाविद्यालय भेजने की मांग भी एनएसयूआई अध्यक्ष द्वारा किया गया है। साहिबगंज कॉलेज में हेल्प डेस्क की मांग एवं UG एवं पिजी के वैसे विद्यार्थी जिनका रिजल्ट पास घोषित कर दिया गया है,लेकिन उनके पहले सेमेस्टर में किसी कारण वश गलती से प्रमोट नहीं किया गया है, उसमें सुधार की मांग एवं जिनका वास्तव में त्रुटि है, उनका फिर से परीक्षा लेने की मांग की गई है।

Last updated: जनवरी 6th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj