Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज वासियों को बहुत जल्द जाम की समस्या से मिलेगी निजात

एनएसबी रोड का सर्वे करते मेयर जितेन्द्र तिवारी

एनएसबी रोड का चौड़ीकरण

रानीगंज -शहर को जाम की समस्या से बहुत जल्द निजात मिलने वाला है. इस ओर कदम बढ़ाते हुए आसनसोल नगर निगम ने रानीगंज के प्रमुख व्यसत्तम मार्ग एनएसबी रोड का चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सोमवार से युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जायेगा. रानिगंज के लाइफलाइन माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 60 एनएसबी रोड का चौड़ीकरण होने से काफी हद तक जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी. इसके तहत आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने शनिवार को एनएसबी रोड का सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि रानीगंज की जटिल समस्या है जाम की समस्या और इस मामले में कई कदम उठाए गए हैं. इसमें सबसे आवश्यक एनएसबी रोड में ट्रैफिक की व्यवस्था के साथ-साथ सड़क का चौड़ीकरण है.

फुटपाथ को भी चुस्त-दुरुस्त की जाएगी

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रानीगंज के अन्य रोड के फुटपाथ को भी चुस्त-दुरुस्त की जाएगी, वैसे रानीगंज शहर का तमाम सड़कों का काम शुरू किया गया है. लाइटिंग से शहर उजाला की गई है, अनेकों समस्याएं हैं पता नहीं इसके पहले की सरकार ने इस शहर के लिए क्या किया, लेकिन सब कुछ हम लोगों को ही करना पड़ रहा है. जनता की जो मांग है कर रहे हैं और करते रहेंगे. इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि रॉय, स्वास्थ्य विभाग के दिवेन्दु भगत, आसनसोल नगर निगम के मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, पार्षद सीमा सिंह, आरिज जलेश, प्रतिमा मुखी, मोइन खान के अलावा रानीगंज बोरो के मुख्य अभियंता इंद्रजीत कोनार, प्रभात कुमार चटर्जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

चौड़ीकरण का कार्य सोमवार से आरंभ

मेयर जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज बोरो कार्यालय से लेकर रानीगंज के पुराने बस स्टैंड तक पैदल अवलोकन कर मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल को आदेश दिया कि सड़क का चौड़ीकरण का कार्य सोमवार से आरंभ कर दी जाए, एवं जिस स्थान पर जितनी अधिक से अधिक सड़क को चौड़ी करना संभव हो उस स्थान को उतना चौड़ा किया जाए. सड़क चौड़ीकरण का कार्य पंजाबी मोड़ से रानीगंज रेल स्टेशन तक की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि रानीगंज की सबसे गंभीर समस्या के रूप में लगातार इसे देखी जा रही थी. लगातार एक के बाद एक संस्था इस समस्या के समाधान के लिए बार-बार नगर निगम से मांग कर रहे थे.

Last updated: मई 5th, 2018 by Raniganj correspondent