Site icon Monday Morning News Network

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन

मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से स्पोर्ट्स एसेम्बली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नृत्य, गीत, संगीत का आयोजन हुआ। मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस संस्था का सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हम लोग योग ध्यान के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का अभियान करते आ रहे हैं,

आज उसका अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा जीवन में आमोद-प्रमोद काफी जरूरी है, फिर होली एक ऐसा त्यौहार है जो भाईचारा का संदेश देती है। संयोजन कर्ताओं की ओर से ललित झुनझुनवाला ने कहा काफी कम समय हुआ, इस संस्था से जुड़े हुए, लेकिन यहाँ की विशेषता है कि यहाँ कोई पद नहीं है। सामान्य रूप से सभी एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे के साथ मिलकर ही रहने में अपना गौरव समझते हैं।

इस संस्था के भीष्म पितामह केपी सिंह ने कहा कि मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप एक परिवार है, होली का त्यौहार का महत्त्व परिवार में है, तो दूसरी तरफ समाज में है। सभी को सम्मिलित कर आज जिस रूप से यहाँ कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई है, यह अनोखा रहा है। अशोक बाजोरिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता है, क्योंकि हम लोग अपने स्तर पर सभी तरह का आनंद उठाते हैं, लेकिन पारिवारिक तौर पर होली उत्सव का महत्त्व इसलिए रहा है, क्योंकि यह एक सामूहिक पर्व है।

Last updated: मार्च 24th, 2019 by Raniganj correspondent