चौपारण सीएचसी में कार्यरत कर्मियों को पिछले 6 माह से लंबित वेतन का 3 माह का वेतन रिलीज किया गया है। इस पर आयुष चिकित्सक सहित सभी एनआरएचएम के कर्मियों ने खुशी जताई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर आयुष चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार मेहता ने बताया कि बीते 6 माह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई कर्मी आर्थिक अभाव में जीवन जी रहे हैं। काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जबकि 3 माह का वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसे थोड़ा निजात मिलेगा। हालांकि इंसेंटिव का बकाया फंड अभी भी रिलीज नहीं हुआ है जो पीड़ा देने वाली है।
उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि 3 माह का बकाया वेतन भी जल्द से जल्द निर्गत हो। ऐसी उम्मीद करता हूँ खुशी जताने वालों में डॉ० रविकांत पांडे, डॉक्टर सरवर हसन, डॉक्टर दिनेश कुमार एकलव्य लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई कर्मी शामिल है।