Site icon Monday Morning News Network

अब आप भी अपनी खबरें मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क पर प्रकाशित कर सकते हैं

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के पाठकों  की संख्या तेजी से बढ़ रही है ।  हमारे पाठक उन क्षेत्रों में भी फैल रहे हैं जहां हमारे पत्रकार नहीं है ।  पाठकों की इच्छा होती है कि उनके क्षेत्र की खबरें भी मंडे मॉर्निंग में प्रकाशित हो   इसलिए हमने उन क्षेत्रों के पाठकों के लिए यह विशेष व्यवस्था की है जहां हमारे पत्रकार नहीं है । अब हर पाठक अपने क्षेत्र का न्यूज़ अपलोड कर सकते हैं । प्रकाशित होने लायक खबरों को हम जांच करके प्रकाशित करेंगे ।

इसी क्रम में हम नए और उभरते पत्रकारों को चिन्हित करके मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क में उन्हें शामिल करेंगे ।

न्यूज़ अपलोड करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें

1. न्यूज़ हिन्दी में और साफ-साफ लिखें । वर्तनी की अशुद्धि कम हो ।

2. हर न्यूज़ के साथ अप दो फोटो अपलोड कर सकते हैं । जिस फोटो को फ्रंट में देना चाहते हैं उसे पहले अपलोड करें ।

3. फोटो का साइज़ – 600 X 15 रखें । किसी फोटो एडिटर ऐप से पहले फोटो को रिसाइज़ कर लें । चौड़ाई – 600 px और ऊंचाई – 315 px रखें ।

4. अपने खबर से संबधित श्रेणी या शहर को श्रेणी में से चुन लें ।

5. यदि उचित श्रेणी या आपके शहर/गाँव का नाम लिस्ट में मौजूद नहीं है तो खबर के शुरुआत में ही शहर का नाम लिखें । छोटा शहर होने पर जिले का नाम भी लिखें ।

6. न्यूज़ में आपका  नाम, ईमेल , और व्हाट्सऐप नंबर अनिवार्य किया हुआ है ।

7. एक बार में एक ही न्यूज़ डालें । अनावश्यक , किसी की बुराई अथवा स्वयं के महिमामंडन  वाले न्यूज़ न डालें ।

8. आपके द्वारा भेजे गए न्यूज़ सभी के लिए उपयोगी होने पर हमारे डेस्क एडिटर उसे प्रकाशित करेंगे और “बिना पुष्टि और असंपादित” के टैग से प्रकाशित होंगे ।

9. केवल वही खबरें पोस्ट करें जिसे आपने अपनी आँखों से देखा हो और अपने मोबाइल से फोटो ली हो ।

10.  सुनी-सुनाई , कहीं से कॉपी-पेस्ट या किसी सोशल मीडिया से वाइरल कोई खबर न पोस्ट करें ।

11 . लगातार अच्छी खबर भेजने वाले को पत्रकार का दर्जा दिया जा सकता है ।

12. लगातार बेकार व अनावश्यक खबर पोस्ट करने वाले को ब्लॉक कर दिया जाएगा ।

कोई असुविधा होने पर या विशेष जानकारी के लिए इस पते पर मेल करें – mondaymorning.editor@gmail.com

खबर पोस्ट करने के लिए पेज पर जाएँ

Last updated: अक्टूबर 12th, 2019 by Pankaj Chandravancee