Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग पर धरने पर बैठे लोगों को जगह खाली करने की नोटिस

लोयाबाद-वासुदेवपुर कोलियरी परियोजना पदाधिकारी ए के सिंह ने वासुदेवपुर स्थित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को लिखित पत्र देकर वहाँ से पंडाल अविलंब हटाने को कहा है ।

उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि धनबाद उपायुक्त, धनबाद एसएसपी व डीएसपी को भी दिया है । उन्होंने प्रदर्शनकारियों में शामिल मार्क्सवादी युवा मोर्चा के पवन महतो, कॉंग्रेस पार्टी के राजकुमार महतो, आजसु पार्टी के संतोष पासवान, भाजपा महिला मोर्चा की गीता सिंह, संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के भगीरथ महतो को पत्र प्रेषित कर खान परिसर में अनाधिकृत रूप से धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने का आरोप लगाया है ।

उन्होंने खान अधिनियम 1952 के धारा 18 का हवाला देते हुए बिना सक्षम पदाधिकारी के स्वीकृति के खान परिसर में जहाँ उत्पादन व उत्खनन हो रहा हो वहाँ प्रवेश करना वर्जित बताया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपना पंडाल हटाने का आग्रह किया है जिससे कोई दुर्घटना से बचा जा सके नहीं तो खान परिसर में कोई भी दुर्घटना की जवाबदेही प्रदर्शनकारियों की होने की बात कही है।

बताया जाता है कि नियोजन की मांग को लेकर वासुदेवपुर कोलियरी अंतर्गत संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में संयुक्त मोर्चा द्वारा 22 जनवरी से धरना प्रदर्शन व चक्का जाम आंदोलन चल रहा है । जिसे लेकर वार्ता का प्रयास किया गया परंतु वह सफल नहीं हो सका।

Last updated: जनवरी 25th, 2020 by Pappu Ahmad