Site icon Monday Morning News Network

झरिया में कोयला ही नहीं अब सरकारी चावलों की भी होती है खुलेआम तस्करी, छापेमारी के बावजूद बढ़ गया है अवैध कारोबार

झरिया (धनबाद) : झरिया में कोयला ही नहीं अब सरकारी चावलों की भी खुलेआम होता है अवैध कारोबार । सरकार की ओर से गरीबों को एक रुपये किलो दिए जाने वाले चावल पर अवैध कारोबारी डाका डाल रहे हैं।कई पीडीएस दुकानदार गरीबों के अनाज उन्हें नहीं या कम देकर अवैध कारोबारियों को दे देते हैं। अवैध कारोबारी स्कूटी के माध्यम से चावल को एक से दूसरे स्थान तक आसानी ले जाते हैं। लोगों ने बताया कि झरिया के कोयरीबांध, मिश्रापाड़ा, राजबाड़ी रोड, चौथाई कुल्ही, ऊपर कुल्ही, शमशेर नगर, घनुडीह, भागा आदि इलाकों से सरकारी चावल का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है।

हर स्थानों के भाव अलग :

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक कारोबारी ने बताया कि झरिया के विभिन्न स्थानों पर चावल के अवैध कारोबारियों का अलग-अलग रेट है। झरिया बाजार में 10 रुपये प्रति किलो की दर से मिलता है तो लोदना व इसके आसपास के इलाकों में इसका रेट आठ रुपये प्रति किलो है। अवैध कारोबारी अपने घर के आसपास ही अवैध रूप से गोदाम बनाकर चावल को रखते हैं, ताकि समय पर गोदाम से अवैध चावल की कालाबाजारी की जा सके।धनबाद से होता है झरिया में चावल कालाबाजारी का खेल।

लोगों ने बताया कि झरिया का चावल अवैध कारोबारी अपने गोदाम में रख लेते हैं। चार पहिया वाहन के माध्यम से उसे धनबाद के कारोबारी के बताए ठिकाने पर पहुँचाते हैं। चावल की कालाबाजारी में सभी को बंधी रकम मिलती है। ऊंची दर पर धनबाद के कारोबारी फर्जी कागजात बनाकर सड़क के रास्ते चावल को बंगाल भेजते हैं।

झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने बताया कि जानकारी मिलते ही छापेमारी कर अनाज को जब्त कर लिया जाता है। पूर्व में कई बार सरकारी चावल जब्त करने के बाद अवैध कारोबारियों पर मामला दर्ज किया गया
अबतक जब्त चावल।

09 दिसंबर 2020 को बस्ताकोला के पास सरकारी चावल लदा एक 407 वाहन जब्त
27 जनवरी 2021 को चार नंबर बस स्टैंड से बस से 20 बोरा चावल पकड़ा
05 जून 2021 को कतरास मोड़ के समीप से चावल लदा टेम्पो जब्त
27 जून 2021 को घनुडीह से 40 क्विंटल चावल जब्त
21 अगस्त 2021 को तिसरा में 25 क्विटल चावल जब्त
22 सितंबर 2021 को झरिया कोयरीबांध सेा 40 क्विटल चावल जब्त।
29 अक्टूबर 2021 को कोयरीबांध से 15 बोरा सरकारी चावल जब्त।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Arun Kumar