Site icon Monday Morning News Network

बासदेवपुर में 4 अक्टूबर से एक भी छटाक कोयला नहीं उठने देंगे- दंगल के सरदार

लोयाबाद चार अक्टूबर से बासदेवपुर कोलियरी से एक छटाक कोयला भी नहीं निकलने दिया जायेगा। बुधवार को बासदेवपुर असंगठित मजदूरों व पुराने लोडिंग दंगल के सरदारों ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हम कोई बाहर के नहीं है। प्रेसवार्ता में कुल 22 सरदारों में से करीब 16 सरदारों को उसके परिजन सहित मीडिया के सामने परेड कराया गया।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से विधायक ढुल्लू महतो के विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी व टाइगर फोर्स के सुनील राय ने कहा कि अंसगठित मजदूर के सचिव बताने वाले यहाँ से जरूर भाग गए थे। लेकिन बाकी लोग आज भी यही मजदूरी कर पेट पाल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग काम मांगने वाले यहाँ के पुराने और लोकल है। तीन अक्टूबर को वार्ता सफल नहीं हुई तो 4 तारीख से कोयला यहाँ से नहीं उठेगा। दिनेश व सुनील ने कहा कि अगर वे लोग भी चाहते हैं कि लोकल सेल चालू हो तो हमारे आंदोलन में शामिल हो जाये। आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो के तरफ इशारा करते हुए कहा 15 साल तक सिंदरी में थे। आज जब कोयला चालू हुआ तो ट्रांसपोर्टिंग चलाकर यहाँ के जनता की आड़ में अपना झोली भर रहा है।

प्रेसवार्ता में असंगठित मजदूर संघ के अध्यक्ष स्व रामन्चंद्र राम की पत्नी मुन देवी, दिनेश रवानी, कोपली देवी, रामसेवक, केवट बजरंग, दास शिवा, दास मोहित सिंह, रवीन्द्र सिंह, विक्रम भुईयाँ, सुजीत बाउरी, रामप्रवेश नोनिया, राजेश गिरि, रवीन्द्र पासवान, विशाल पासवान, चिंटू रवानी, जितेन्द्र पासवान, विनय पासवान, छोटू यादव आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 23rd, 2020 by Pappu Ahmad