Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में आज भी पसरा रहा सन्नाटा ,व्यवसायियों ने दुकान खोलने से किया इंकार

हर तरफ पसरा रहा सन्नाटा

रानीगंज। सोमवार के दिन रामनवमी के जुलूस के दरमियान हुई हिंसक घटनाएं के पश्चात आज तीसरे दिन बुधवार को भी रानीगंज में छिटपुट दुकानों को छोड़कर पूरी तरह से रानीगंज बंद रहा सन्नाटा रहा।

जख्म पर मरहम लगाने पहुँचे मेयर

पीड़ितों से बात करते मेयर जितेंद्र तिवारी, साथ मेन हैं रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा

आसनसोल के मेयर रानीगंज हॉट ताला में पहुँच कर लोगों के दर्द पर महरम लगाने की कोशिश की । उनके साथ पूर्व चेयरमैन संगीता साधना एवं कॉरपोरेशन के अधिकारीगण भी थे । उन्होंने आश्वासन दिया कि यहाँ जो क्षति हुई है कॉरपोरेशन उसकी भरपाई करने की भरपूर कोशिश करेगी । उन्होंने बड़ा बाजार में कपड़ा व्यवसाय व अन्य जगह पर पहुँच कर जिन दुकानों में आग लगा दी गई थी उनसे भी मिले ।रानीगंज के पुलिस प्रशासन की ओर से सुबह रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर पी खेतान को पुलिस ने सूचित किया कि बाजार व्यवसाय को सुचारु रूप से चालू करें। उनकी तरफ से अपील भी की गई लेकिन यहाँ के लोग इस बात पर नाराज थे कि जब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कानूनी तौर पर बाजार के लिए सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कि जाएगी तब तक हम लोग बाजार नहीं खोलेंगे क्योंकि पुलिस की लापरवाही कि वजह से ही रानीगंज में दंगा हुआ । हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से रानीगंज शहर को खोलने के लिए माइकिंग भी की गई लेकिन उसका प्रभाव भी नहीं देखा गया ।

रात में भी बम की आवाज सुनने को मिल रही थी

बीती रात उपद्रवियों ने जला दी थी टायर की दुकान

बीते रात में दो टायर की दुकान में दंगाइयों ने आग लगा दी थी , उस पर भी नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्ती से पेश आने को कहा । दूसरी ओर कल रात में विशेषकर वरदही के निचले पाड़ा एवं विकास नगर क्षेत्र में रात के वक्त बमबारी की आवाज सुनाई देती रही । इस वजह से बीते रात से उस अंचल के साथ-साथ अन्य इलाके के लोग भी दहशत में थे । हालाँकि पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग रात भर जारी थी। संवेदनशील इलाके में पुलिस को तैनात भी किया गया था। आज भी रानीगंज के चप्पा-चप्पा पर पुलिस तैनात की गई है. आज रानीगंज में कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं आई ।  लेकिन अफवाहों का बाजार आज भी गर्म है।

Last updated: मार्च 28th, 2018 by Raniganj correspondent