Site icon Monday Morning News Network

ईमानदारी और जनता का प्यार से बड़ा कोई दौलत नही-बिधान

सालानपुर। निरंतर दो बाराबनी विधानसभा से तृणमूल कॉंग्रेस से विधायक रहे विधान उपाध्याय तीसरी बार भी बाराबनी विधानसभा से तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवार है।

विधान उपाध्याय विगत दस सालों की विकास के बलबूते विधानसभा के घर घर जाकर पुनः जनता से वोट की अपील कर रहें है। गुरुवार को भी विधान ने सलानपुर ब्लॉक के लोहाट गाँव एवं फुलबेड़ीया गाँव में चुनाव प्रचार किया, पैदल लोगों के घरों में गए और ममता बनर्जी को पुनः भारी मतों से वोट दे कर राज्य की मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

उन्होंने ने कहा क्षेत्र में विपक्षी पार्टियों के नेता रुपए का लोभ दे कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। किंतु क्षेत्र के लोग तृणमूल कॉंग्रेस की विकास के साथ है। ईमानदारी और जनता का प्यार से बड़ा कोई दौलत नही, में यहाँ के हर घर और परिवार के लिए बेटा सामान हूँ, निष्ठा और ईमानदारी के लिए ही बाराबनी की जनता आज भी मेरे स्वर्गीय पिता को सम्मान देते है, मेरा परिवार आपके सुख में भले ही शामिल न हो सके किंतु, दुःख की घड़ी में पास खड़े मिलेंगे, चुनाव में नए नए रंग और वेश-भूषा के साथ धर्म और जात पात की राजनीति देखने को मिलेगी। किंतु सभी के लिए जन्म से मृत्यु तक योजना चलाने वाली दीदी सभी को सामान रूप से प्यार करती है।

चुनाव प्रचार के दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जनार्दन मंडल, अक्षय मंडल, कैलाशपति मंडल, गौरांगो तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहें।

Last updated: अप्रैल 1st, 2021 by Guljar Khan