Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर स्टेशन पर नहीं थी कोई जांच की व्यवस्था , बिना जांच के ही बाहर निकाल गए अन्य राज्यों से आए यात्री

मधुपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू की अपील करने के बाद देश में संपूर्ण बंदी देखने को मिल रही है , लोगों से आग्रह किया कि वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए अपने अपने घरों में रहे इसको देखते हुए सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी गई है लेकिन कुछ ट्रेनों का परिचालन जारी रहा।

जनता कर्फ्यू के दौरान डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन अपने निर्धारित समय से तकरीबन ढाई घंटे विलंब से पहुँची ।

पंजाब, लुधियाना, जालंधर आदि स्टेशनों से दर्जनों यात्री मधुपुर स्टेशन उतरे लेकिन स्टेशन पर स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा जाँच के लिए थर्मल स्क्रीन की व्यवस्था नहीं की गई थी । सभी यात्रियों को बिना जाँच किए बाहर जाना पड़ा । ऐसे में कोरोना की रोकथाम करना मुश्किल होगा । इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है ।

रेल मंडल के पीआरओ ने कहा कि मधुपुर में समय से सुपर थर्मल स्क्रीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है जल्दी यहाँ व्यवस्था की जाएगी।

Last updated: मार्च 22nd, 2020 by Ram Jha