Site icon Monday Morning News Network

रेल मैदान में लगाया गया सब्जी बाजार फिर भी दूरी का नहीं हो रहा पालन

पांडेश्वर हाटतल्ला में लगने वाले  सब्जी बाजार को प्रशासन की पहल पर पांडेश्वर चैम्बर कामर्स और पंचायत के सहयोग से रेल मैदान में लगाया गया । लेकिन यहाँ पर भी व्यापक जगह होने के बाद भी लोगों में  सोशल डिस्टेंसिग का कोई मतलब नहीं दिखा और लोग भीड़भाड़ को ही अपना हिस्सा बनाते हुए खरीदारी करते दिखे ।

पुलिस और पंचायत के लोगों द्वारा लोगों को दूरी बनाकर खरीदारी करने के लिये कई बार समझाने के बाद भी लोगों पर असर नहीं दिखा और लोग कोरोना से बेफिक्र होकर एक दूसरे से सटकर सब्जी की खरीदारी में मशगूल दिखे ।

लोग नहीं सुधरेंगे तो और सख्त कदम उठाने होंगे – थाना प्रभारी

थाना प्रभारी संजीव दे ने कहा कि हमलोग थाना के तरफ से सोशल डिस्टेंसिग समेत कोरोना को लेकर सुबह से शाम तक टोटो से पूरे इलाके में लोगों को जागरुक कर रहे है ।

इलाके में हमारे सिविक  जवान सभी गतिविधियो पर नजर लगाये हुए है। बीरभूम जिला की ओर जाने वाली अजय नदी पुल पर हमारे पुलिस तैनात है और उधर से किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिग को नहीं मान रहे है तो पुलिस को अब कड़ा कदम उठाना पड़ेगा ।

Last updated: अप्रैल 25th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent