Site icon Monday Morning News Network

पाण्डेयबारा क्षेत्र में कोई भी नहीं रहेगा पानी का मोहताज : जितेंद्र यादव

प्रखण्ड पंचायत पाण्डेयबारा के ग्राम मायापुर में इन दिनों समाजसेवियों ने दिल खोल के अपने अपने क्षेत्र के ग्राम वासियों की मदद करने में लग गए हैं। बीते दिन जहां पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह ने मायापुर में जाकर चापानल का मरम्मत करवाया था, वही आज महीनों से खराब मायापुर के हरिजन मोहल्ला में एक और चापानल की सूचना ग्रामीणों ने गरीबों की मसीहा कहे जाने वाले जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव को दिया। यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, आज सुबह मिस्त्री बुलाकर चापानल को ठीक करवाया। मायापुर के हरिजन मोहल्ला के ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने बताया कि महीनों से खराब चापानल की सूचना उन्होंने अपने क्षेत्र की मुखिया को भी दिया था पर कुछ दिनों तक इंतजार करने के बाद भी मुखिया के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर ग्रामीण थक हार कर जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव से संपर्क किया तब जाकर चापानल की मरम्मत हुई। वही जीतू यादव ने कहा की पाण्डेयबारा क्षेत्र में, मैं पहले भी लोगों का मदद किया करता था और आज भी करता हूं और आगे भी करूंगा। मैंने काफी गरीबी देखा है, इसलिए मैं गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। मैं पाण्डेयबारा क्षेत्र के तमाम ग्राम वासियों को यह संदेश देना चाहूंगा कि अगर आपके क्षेत्र में भी कोई चापानल खराब है तो आप मुझसे संपर्क करें मैं चापानल का मरम्मत कार्य कराऊंगा।
बताते चलें कुछ दिनों से लगातार पाण्डेयबारा पंचायत की मुखिया अस्वस्थ होने के कारण अपने कार्य में पूर्णतः योगदान नहीं दे पा रही थी। पर सूचना है की मुखिया अब स्वस्थ हो चुकी है और कुछ दिनों में अपनी कार्य को प्रारंभ भी करेगी।

Last updated: अगस्त 5th, 2022 by Aksar Ansari