पांडवेश्वर । जामुड़िया ब्लॉक के श्यामला पंचायत के खुट्टाडीह गाँव में गुरुवार को श्यामला अंचल तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ,ब्लॉक के प्रसिडेंट सुकुमार भट्टाचार्य ,श्यामला पंचायत प्रधान कजली मंडल उपस्थित थी।
इस अवसर पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि कोरोना की महामारी में किसी को भी रक्त की कमी से जान नहीं जाये , इसी को लेकर हमारे तृणमूल कॉंग्रेस के कर्मी नेता सभी पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन करके पुण्य का कार्य कर रहे है ,श्यामला अंचल के तृणमूल कॉंग्रेस कर्मियों ने रक्तदान और मास्क का वितरण करके एक सराहनीय कार्य किया है। विधायक ने कहा कि हमारी नेत्री ने जिस तरह से कोरोना की लड़ाई में सभी लोगों के साथ खड़ी है, हमलोग कोरोना को हरा देंगे ,और बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जायेंगे।
इस अवसर पर मेडिकल टीम के चिकित्सकों विकास राउत समेत सभी को भी विधायक ने सम्मानित किया ,कार्यक्रम के दौरान युवा टीएमसी सोमनाथ मंडल ,के अलावा केकेएससी नेता उत्तम मंडल ,संतोष घोष ,समेत अन्य नेता और कर्मी उपस्थित थे 150 लोगों ने रक्तदान किया ।