Site icon Monday Morning News Network

कितना भी बड़ा क्यों ना बन जाओ अतीत को नहीं भूलना चाहिए-बिधान

बाराबनी। बाराबनी विधानसभा अंतर्गत जामग्राम पंचायत में बाराबनी प्रखंड तृणमूल कॉंग्रेस तत्वाधान में शुक्रवार को भव्य कर्मी सभा एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तित पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल कॉंग्रेस के चेयरमैन उज्जल चटर्जी, तृणमूल जिला अध्यक्ष सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, जिला महिला तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मिंती हाजरा पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया।

समारोह में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ विधान उपाध्याय ने कहा मैं बाराबनी के उन सभी जमीनी कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें देता हूँ, जिन्होंने ने तीसरी बार मुझे क्षेत्र से विधायक के रूप में जिताया है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाया बाराबनी के वैसे सभी कार्यकर्ता मेरे और पार्टी के लिये सिर्फ कर्मी नहीं है वे पार्टी का सम्मान है। इस बार भी हमलोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिखाये गये रास्ते पर चल कर क्षेत्र में विकास की लहर लाएंगे, मेरा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है वे आम जनता से अपना व्यवहार अच्छा रखें।

वही अभिजीत घटक ने कहा कि बाराबनी विधानसभा पूरे पश्चिम बर्द्धमान जिला में अपनी एकता के लिये जाना जाता है, बाराबनी विधानसभा में कोई गुट या समूह नहीं है सब एक है। पश्चिम बर्द्धमान जिले के सभी कार्यकर्ताओं को बाराबनी की एकता से सिख लेनी चाहिये।

इस दौरान उज्जल चटर्जी ने कहा कि बाराबनी में पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई गुटबाजी नहीं है जी की पार्टी को भारी मतों से जीतता है। जब वाम मोर्चा कि सरकार थी तब भी बाराबनी की धरती स्वर्गीय माणिक उपाध्याय की थी और आगे भी रहेगी। इस अवसर पर बाराबनी प्रखंड तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य असित सिंह, जिला परिषद सदस्य पूजा माड्डी, युवा अध्यक्ष पार्थसारथी मुखर्जी, पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, उपाध्यक्ष सुकुमार साधु समेत सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान , उप-प्रधान एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 24th, 2021 by Guljar Khan