Site icon Monday Morning News Network

नेताजी जयंती पर चिरेका कर्मियों को नहीं मिली छुट्टी, आन्दोलन कर जताया विरोध

चित्तरंजन । आजाद हिन्द के प्रणेता नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को केलेंडर से निष्कासित एवं छुट्टी को रद्द करने के विरूद्ध गुरुवार को चित्तरंजन जॉइंट एक्शन कमिटी द्वारा जीएम कार्यालय मुख्य द्वारा पर चिरेका कर्मियों द्वारा प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी ।

नेताजी जयंती पर छुट्टी की मांग करता हुआ चिरेका कर्मी

प्रातः 10 बजे से शुरू प्रदर्शन सभा में दोपहर टिफिन टाइम में भी बाकि चिरेका कर्मियों ने गेट के समक्ष एकत्रित होकर नेताजी का जन्मदिन मानते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और एकजुट स्वर में कहा हमलोगों को कोई भी नेताजी की जयंती मनाने से नहीं रोक सकता है ।

मौके पर उपस्थित चिरेका जॉइंट एक्शन कमिटी के प्रदीप बनर्जी(आरइयू) ने कहा केंद्र की साजिश से चिरेका प्रबंधन आज देश के महापुरुषों का अपमान कर रही है । आज़ादी के बाद से प्रति वर्ष नेताजी चिरेका कर्मियों ने नेताजी और देशबंधु चित्तरंजन दास की जयंती मनाई है, किन्तु चिरेका के 2020 केलेंडर में 23 जनवरी नेताजी जयंती, और 5 नवंबर देशबंधु चित्तरंजन दास जयंती को हटा दिया गया है । जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

कमिटी के प्रतिनिधि दल चिरेका पीसीपीओ को ज्ञापन दिया गया जहाँ आश्वासन दिया गया कि सभी गलतियों को सुधर लिया जायेगा, 5 नवम्बर की छुट्टी के लिए एक सप्ताह के अन्दर नोटिस जारी कर दिया जायेगा । जबकि नेताजी की जयंती को अगले वर्ष से पुनः शामिल कर लिया जायेगा ।

मौके पर नेपाल चक्रवर्ती, सत्यनारायण मंडल, एसके लाहा, चिन्मय गुहो, आशीष मुखर्जी, वाई यादव, अवनी बेरा, समेत चिरेका आल यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 24th, 2020 by Guljar Khan