Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बर्द्धमान जिला में फिलहाल एक भी कोरोना मरीज नहीं

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिला के तीन कोरोना पॉज़िटिव मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ।  आसनसोल रेल पार निवासी तीनों को कोरोना  पॉजिटिव पाया गया था ।  तीनों मरीजों को कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी स्थित सनाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जिला आइसोलेशन यूनिट में इलाज चल रहा था।

जिन्हें 2 दिन पहले चिकित्सकों ने स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज दे दिया गया । हालांकि सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है लेकिन फिर भी जब तक कोई नया मामला सामने नहीं आ जाता है तब तक पश्चिम बर्धमान जिला को कोरोना मुक्त मान सकते हैं लेकिन अभी भी पूर्ण सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि कोरोना वाहक अभी भी हो सकते हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण  के तुरंत बाद ही लक्षण सामने नहीं आते हैं ।

जिला पूर्व बर्धमान के दो कोरोना संक्रमित का अब भी इलाज चल रहा है

जिस दौरान प0 बर्धमान जिले के कोरोना मरीज को स्वस्थ करार देकर अस्पताल से छुट्टी दी गयी उसी वक्त  उक्त अस्पताल में पूर्व बर्द्धमान जिले के खंड घोष थाना अंतर्गत बादुरिया गाँव के कोरोना  पॉजिटिव के दो मरीजों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि दोनों मरीज चाचा-भतीजी है । बादुरिया गाँव को प्रशासन ने सील कर दिया है।


(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता -बुदबुद)

Last updated: अप्रैल 28th, 2020 by News Desk Monday Morning