प्रबंधन की कोलियरी बन्द करने की नीति को सफल होने नहीं दिया जायेगा और पांडेश्वर क्षेत्र में कोई भी कोलियरी बन्द नहीं होगी इसके लिये एचएमएस ने जेबीसीसीआइ की बैठक में भी आवाज़ बुलंद किया है ।
क्षेत्र के मधाईपुर कोलियरी में एचएमएस के नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए एचएमएस के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि वर्षों से मदारबनी के पीस रेटेड ट्रामार श्रमिकों की समस्या का समाधान हो गया है और अब सभी को टाइम रेटेड के अनुसार बढ़ा हुआ पैसा का भुगतान होगा । इसका एरियर की राशि भी पिसरेटेड कर्मियों को मिलेगा ।
एसएमएस ने मदारबनी कोलियरी के पिसरेटेड कर्मियों को टाइम रेटेड होने के बाद वेतन बढ़ोत्तरी के लिये वायदा किया था। जबकि दूसरे मजदूर संगठन ने कर्मियों के हितों को ठेस पहुँचाने के लिये प्रबंधन के साथ मिले हुए थे, लेकिन आखिर एचएमएस की लड़ाई रंग लायी और पिसरेटेड कर्मियों को उनका अपना वाजिब अधिकार मिलेगा ।
महामंत्री ने कहा कि बहुत लड़ाई के बाद खदान में मौत होने के बाद मिलने वाला 5 लाख की राशि को 15 लाख हुआ इस लड़ाई में विधायक जितेंद्र तिवारी का भी भरपूर योगदान रहा । एसके पांडेय ने उपस्थित सभी कर्मियों को मधाईपुर कोलियरी में एचएमएस का जार्यालय खोलने पर बधाई दिया ।
इस अवसर पर एचएमएस के केंद्रीय नेताओं में शबेआलम बीडी नोनिया प्रफुलो चटर्जी उमेश मिश्रा के अलावा अनिल सिंह श्रीराम सिंह सिध्दनाथ सिंह रूपचंद मंडल समेत भारी संख्या कर्मी उपस्थित थे।