Site icon Monday Morning News Network

टीएमसी की नीतियों का समर्थन लेकिन केकेएससी में विलय की संभावना नहीं – एसके पाण्डेय

खुटाडीह ओसीपी में कर्मियों के साथ महामंत्री एसके पांडेय

पांडेश्वर । एचएमएस केंद्रीय मजदूर संगठन है और यह बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी नीतियों का समर्थन करता है । केकेएससी संगठन में विलय होने और एचएमएस कर्मियों को केकेएससी में जाने कोई सवाल ही नहीं है । हमलोग यहाँ के जुझारु विधायक जितेन्द्र तिवारी का समर्थन करते है । खुट्टाडीह ओसीपी में एचएमएस के कर्मी सभा में एचएमएस के महामंत्री और जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ने उक्त बातें कही ।

उन्होंने कहा कि कोलकर्मियों की समस्या को लेकर खड़े होने वाली राज्य की नेत्री ममता बनर्जी के साथ एचएमएस संगठन खड़ा है और लोकसभा चुनाव में एचएमएस कर्मियों ने टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में कार्य भी किया है और करते रहेंगे ।

केकेएससी एक क्षेत्रीय मजदूर संगठन है और उससे एचएमएस का कोई लेना देना नहीं है । श्रमिकों के हितों को लेकर एचएमएस अपनी लड़ाई जारी रखेगी केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा और टीएमसी के नीतियों का एचएमएस समर्थन करता रहेगा ।

इस अवसर पर एचएमएस के केंद्रीय नेता उमेश मिश्रा क्षेत्र के नेता अनिल सिंह श्रीराम सिंह रमेश सिंह पिनाकी बनर्जी विजय चौधरी चंद्रिका कुर्मी रूपचंद मंडल समेत भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे ।

Last updated: जून 22nd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent