Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर में अखाड़ा, ताजिया का जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध – एसडीओ ने पुलिस दिये कड़ी नजर रखने के निर्देश

मधुपुर 27 अगस्त । मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी और सभी थाना प्रभारीयों के साथ मुहर्रम त्यौहार को लेकर अनुमंडलीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर शांति पूर्ण और सादगी के साथ त्यौहार मनाने पर चर्चा की गई।

बैठक करते अधिकारी

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया के मुहर्रम को लेकर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया गया है ।

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि  कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपस्थित थाना प्रभारी, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ आगामी मुहर्रम त्यौहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने और सादगी के साथ मुहर्रम  को संपन्न कराने हेतु किये जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी हिदायत की गई है।  साथ में इस बार कोविड-19 को देखते हुए सादगी के साथ मुहर्रम त्यौहार मनाया जाएगा किसी तरह की कोई मेला अखाड़ा ताजिया की जुलूस नहीं निकाला जाएगा इसको लेकर सभी थाना प्रभारी को निर्देश दे दिया गया है।

प्रसाद ने कहा कि मधुपुर के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता हूँ कि आप सभी प्रशासन को सहयोग करें और प्रशासनिक के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें इस बार सादगी के साथ त्यौहार मनाए और किसी तरह की ओर किसी तरह की अखाड़ा की जुलूस ना निकाले और इमामबाड़ा के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस्लामी रस्मो रिवाज के साथ अपना रस्म अदा करें।

मौके पर एसडीपीओ सारठ मंगल सिंह, जमुदा कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मार्गो मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, सारठ प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार, करो प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार, मधुपुर पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद अंचल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार, टोपनो सारठ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह , करो थाना प्रभारी राजेश कुमार, टुडू पथरोल थाना प्रभारी असीम कुमार , टोपनो मार्गो मुंडा थाना प्रभारी खादी खजूर , बुढ़ई थाना प्रभारी जैनुल आबैदिन उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 27th, 2020 by Ram Jha