Site icon Monday Morning News Network

मास्क नहीं पहनने पर आम लोगों को जुर्माना लेकिन राजनीतिक दलों को छूट

तृणमूल झंडा थमा युवा को तृणमूल कोंग्रेस में शामिल करते हुए विधायक जितेंद्र तिवारी एवं अन्य नेता

यूँ तो भारत में कानून सभी के लिए समान है लेकिन पश्चिम बंगाल के   आसनसोल  दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में दो तरह का कानून लागू है ।  ऐसा इसलिये कहा जा रहा है कि एक दिन पहले 16 जून को सलानपुर थाना ने आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन और सरकारी निर्देश न मानकर बिना मास्क के ही घूमने के कारण 21 लोगों को गिरफ्तार किया और उससे जुर्माना वसूला । जबकि इसी पुलिया कमिश्नरेट क्षेत्र में राजनीतिक गहमा गहमी चरम है। अभी तक सरकार ने राजनीतिक रैलियों को छूट नहीँ दी है, उसके बाद भी क्षेत्र के दो प्रमुख राजनीतिक दल तृणमूल कोंग्रेस और भाजपा पूरे चुनावी मूड में है और ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रही है जिसमें लॉकडाउन के किसी भी नियम का पालन नहीं होता है।

इसी कड़ी में एक बार फिर तृणमूल कॉंग्रेस ने आपदा प्रबंधन कानून को ठेंगा दिखाते हुए रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के काजोड़ा में एक जनसभा आयोजित की जिसमें तृणमूल के अनुसार  भाजपा छोड़कर 250 ,तथा सीपीएम छोड़कर 150 परिवार, तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गये। यह संख्या 400 पहुंचती है। जिसमें यदि तृणमूल कोंग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी जोड़े तो कम से कम 500 लोगों का जमावड़ा तो जरूर था और इनमें न तो सामाजिक दूरी और न ही मास्क ठीक ढंग से दिखे।
अब सवाल उठता है कि क्या 500 लोगों के जमावड़े को अभी मंजूरी मिली है वह भी बिना किसी नियम पालन के?
यदि मिल गयी है तो बेचारे 21 बाइक सवारों को जुर्माना क्यों किया गया और यदि नहीं मिली है तो इतने बड़े राजनीतिक जनसभा के खिलाफ भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई।

जनसभा की खबर

अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तृणमूल कॉंग्रेस की एक जनसभा आयोजित की गई जिसमें जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी, एवं पांडेश्वर विधायक सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, ने भाजपा एवं सीपीएम से आये लोगों को झंडा थमाकर टीएमसी में शामिल किया।

इस मौके पर विधायक सह जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि 250 परिवार रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के काजोड़ा में भाजपा छोड़कर ममता बनर्जी के परिवार में शामिल हो रहे हैं।

150 परिवार सीपीएम से हमारे बड़े परिवार में आये हैं,आज हमारी दीदी ने कर्नल दीप्तांशु चौधरी को भेजा है, वह आपलोगों का स्वागत करते हैं, हमारे ब्लॉक के नेताओं के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। वह लोग इसी तरह मेहनत करें, ताकि 2021 में रानीगंज विधानसभा कम से कम 20 हजार वोटों से जीतकर दीदी को उपहार देंगे,कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि रानीगंज में आज ऐतिहासिक दिन है, यहाँ बीजेपी से 250 से अधिक तथा सीपीएम से 150 परिवार हमलोगों के साथ आये हैं।

विकास के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आये हैं, स्थानीय नेतृत्व एवं सभी मिलकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नोनिया ,(निराला)मानसी तिवारी ,शशी चौबे,सुधीन पांडेय,एमआइसी पवित्र चटर्जी समेत अन्य नेता व कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

 

डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 उल्लंघन के तहत बिना मास्क के 21 बाईक सवार गिरफ्तार

Last updated: जून 17th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent