Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रयास से आश्रित को मिला 5 लाख का चेक व स्थाई नियुक्ति

दुर्गापुर -शहर के अंगदपुर स्थित हल्दिया स्टील प्लांट में जनवरी माह में दुर्घटना में मारे गए कैंटीन कर्मी के आश्रित को तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रयास एवं प्रबंधन के सहयोग से स्थाई नियुक्ति के साथ ही 5 लाख रुपये का सहयोग राशि प्रदान किया गया है. गुरुवार को प्लांट कार्यालय में मृतक की पत्नी आभ्या बनर्जी भट्टाचार्य को 5लाख का चेक प्रदान किया गया. यह राशि 1 लाख करके 5 बार में दिया जाएगा. इस दौरान हल्दिया स्टील प्लांट के निदेशक सतपाल बंसल के अलावा आईएनटीटीयूसी के श्रमिक नेता मधुसूदन दत्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

मधुसूदन दत्ता ने कहा कि समीर भट्टाचार्य हल्दिया स्टील प्लांट में कैंटीन में रसोईया का काम करते थे. 6जनवरी को प्लांट में काम करने के दौरान अचानक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. मौत के बाद समीर का परिवार पूरी तरह से बिखर चुका था. परिवार में पत्नी व उनकी दो पुत्रियाँ है, यूनियन की ओर से आश्रित के परिजन को नियुक्ति के साथ-साथ मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था. करीब 6 माह के प्रयास के बाद प्रबंधन की ओर से समीर भट्टाचार्य के भाई की नियुक्ति के साथ-साथ 5 लाख का चेक सहयोग राशि उनकी पत्नी को प्रदान किया गया है. ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष बने विश्वनाथ पड़ियाल के निर्देश के बाद ही यूनियन सक्रिय होकर काम कर रहा है, आने वाले समय में यूनियन श्रमिकों के हित के लिए लगातार आंदोलन करता रहेगा.

Last updated: जुलाई 19th, 2018 by Durgapur Correspondent