झरिया: स्थानीय नियोजन की मांग को लेकर कुसुंडा क्षेत्र के ऐना आर के अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग से चलने वाली ट्रांसपोर्टिग वाहनों को वार्ड नंबर 37 के नीवर्तमान पार्षद शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व दर्जनों समर्थकों के साथ बाधित कर दिया इस दौरान जमकर प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई.पार्षद महोदय स्थानीय मजदूरों को नियोजन देने की मांग कर रहे थे. वहीँ श्री सिंह ने कहा कि जब तक स्थानीय हेल्पर व ऑपरेटरो को नियोजन नहीं मिलेगा तब तक ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहेगी जबकि स्थानीय मजदूरों का 3 माह से बिना किसी नोटिस के बैठा दिया गया है जिससे मजदूरों को भुखमरी का दंस झेलना पड़ रहा है अगर प्रबंधन नियोजन नहीं देती है तो आंदोलन जारी रहेगा. श्री सिंह ने यह भी बताया कि आज से लगभग 20 से 25 दिन पहले हाईवे के करण एक महिला की जान जाते-जाते बची उनकी जान बचाने के कारण पैर तक काटना पड़ा श्री सिंह ने बताया कि उसके कोख में 4 महीने का बच्चा पल रहा था इस एक्सीडेंट के कारण उनकी भी मृत्यु हो गई
श्री सिंह ने आगे कहा के स्थानीय मजदूरों को प्रबंधन अपनी नीति के तहत हटा दिया, क्योंकि ओसीपी से बेधड़क अवैध कोयला चोरी डंके की चोट पर चल सके वहीं श्री सिंह का कहना था कि इस अभी कोयल का खेल में सीआईएसएफ, प्रशासन, बीसीसीएल, और आउटसोर्सिंग प्रबंधन की मिलीभगत से किया जा रहा है वही बोर्रागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास में लगी हुई थी वहीँ इस मौके पर प्रबंधक ने तीन दिन का समय लिया हैँ जबकि पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने कहा हैँ कि अगर प्रबंधन ने स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती हैँ तो इसका जिम्मेवार प्रबंधक ही होगी