Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर पुलिस ने पौधारोपण के साथ वितरण किया

पौधा लगाते एडीसी, सीआई व नियामतपुर आईसी

नियमतपुर -आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के प्रयास में है. इसी कोशिश में पश्चिम बंगाल सरकार राज्यभर में पौधारोपण कार्यक्रम चला रही है. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट और आसनसोल नगर निगम द्वारा क्लीन आसनसोल, ग्रीन आसनसोल अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत प्रत्येक थाना व फांड़ी की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सोमवार को नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल के नेतृत्व में फांड़ी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अनामित्रा दास, पुलिस निरीक्षक सह कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, बोरो चेयरमेन संजय नोनिया, पार्षद आदिनाथ पुइतुंडि, व्यावसायी सचिन बालोदिया मुख्यरूप से मौजूद थे.

पुलिस अधिकारियों ने फांड़ी परिसर में अमरुद, शीशम, आम आदि के एक सौ पौधे लगाए. इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं को पौधे वितरण किये गए. मौके पर एडीसी अनामित्रा दास ने कहा कि पेड़ों की कम होती संख्या के कारण आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है, यदि समय रहते पेड़ों को नहीं बचाया गया और अधिक से अधिक संख्या में पौधे नहीं लगाए गए तो पर्यावरण नष्ट हो जाने का खतरा बढ़ जायेगा, जो मानव जीवन के लिए सही नहीं है. यदि हम स्वस्थ जीवन जीना चाहते है, तो पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा, इसके लिए हम सभी को काफी संख्या में पौधे लगाने और उनका सरक्षण करने की आवश्यकता है.

नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि फांड़ी के सभी अधिकारी और कर्मियों के सहयोग से लगातार पौधरोपण कार्य किया जा रहा है. इसके अलावे लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि अधिक से अधिक पौधे लागए और पेड़ों को बचाये, ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर जहाँ दे पाये. मौके पर एसआई प्रमोद सिंह, वरुण मंडल समेत सिविक पुलिस के जवान उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 6th, 2018 by News Desk