Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर पुलिस की तत्परता से डकैती की योजना विफल

फाइल फोटो

फाइल फोटो

नियामतपुर :- रविवार रात करीब 02:25 बजे रेलवे सुरंग के पास मेलेकोला बोकाबाबा मंदिर रोड के बगल में एक खुले मैदान में नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो युवको को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की उक्त स्थान पर कुछ अपराधी रोड डकैती की योजना बना रहे है. जिसके बाद छापामारी कर दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि नियामतपुर दानिश महल्ला निवासी मो. रिंकू उर्फ़ मो. सफिक (20 वर्ष) एवं धर्मशाला निवासी उदय गुप्ता (18 वर्ष) को एक देशी पाइपगन, जिन्दा कारतूस और धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया.

साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बना रहे थे

गिरफ्तार आरोपी युवक मो. सफिक एवं  उदय गुप्ता

श्री मंडल ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवको ने यह स्वीकार किया कि वे अपने 5-6 सहयोगियों और अस्त्र के साथ रोड में डकैती की योजना बना रहे थे. इस संबंध में विशिष्ट पीएस केस संख्या यूएस एस-399/402 आईपीसी और 25/27/35 हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. फाड़ी प्रभारी श्री मंडल ने बताया कि सफिक एक शातिर अपराधी है तथा कई अपराधिक मामलों जैसे कुल्टी पीएस केस नं 359/17 डीटी 13/7/17 यू /एस 379/411आईपीसी, कुल्टी पीएस केस नं 255/16 डीटी 12/6/17 यू / एस 399/402 आईपीसी और 25/27/35 हथियार अधिनियम तथा कुल्टी पीएस केस संख्या 118/16 डीटी 17/3/16 यू / एस 379 आईपीसी में शामिल है.

Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by News Desk