Site icon Monday Morning News Network

पुलिस और जनता के मध्य बने है बेहतर सम्बन्ध : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नरायण मीणा

गरीबों में वस्त्र वितरण करते पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना

गरीबों में वस्त्र वितरण करते पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना

आरजी पार्टी कमिटी चौरंगी फाड़ी पुलिस की ओर से सैकड़ों गरीबों में वस्त्र वितरण

पैनोरामा पार्क प्रांगन में किया गया आयोजन

नियामतपुर :- आरजी पार्टी कमिटी चौरंगी फाड़ी पुलिस की ओर से मंगलवार(19 सितंबर)को महाल्या के उपलक्ष पर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक़ के नेतृत्व में पैनोरामा पार्क प्रांगन में सैकड़ों गरीब महिला व पुरुषों को वस्त्र वितरण किया गया.
जिसका शुभारंभ शारदीय दुर्गापूजा महालया गीत गाकर वा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में थे पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नरायण मीना , कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नरायण मीना, कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी उपस्थित थे.
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अवधेश पाठक, पुलिस उपायुक्त (एसबी) कुमार गौतम, अतरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अनमित्र दास, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अग्निश्वर चौधरी, बीसीसीएल सीबी एरिया के महाप्रबंधक आरबी कुमार, एआरटीओ संदीप साहा, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु मंडल एवं 16 नंबर वर्ड की पार्षद सुमित्रा बाउरी मौजूद थी. इस कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने की तारीफ

इस मौके पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना ने कहा कि ऐसे समाजिक कार्यो का आयोजन करने के लिए मैं अपने पुलिस अधिकारीयो व कर्मियों का आभिनंदन करता हूँ, यह काबिले तारीफ है और यहाँ आकर काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पुलिस और जनता का मधुर सम्बन्ध झलक रहा है और मै आशा करता हूँ कि यह सम्बन्ध हमेशा बरकरार रहेगा.

उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का एक ही मकसद है कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा महोत्सव है और इसमें कोई दुखी ना रहे पुलिस प्रशासन कि और से यह एक छोटा सा प्रयास भर है.

कुल्टी विधायक ने भी पुलिस की भूमिका का किया तारीफ

कुल्टी विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य कि पिछली सरकारों में पुलिस-प्रशासन अपराधिक मामलो में ही व्यस्त रहती थी किन्तु परिवर्तन की तृणमूल सरकार जब से पश्चिम बंगाल राज्य का नेतृत्व कर रही है तब से पुलिस-प्रशासन में समाजिक गतिव्रिधिया भी बढ़ी है, आज पुलिस आम जनता के बीच जाकर उनके दुःख दर्द को बंटती है, उनकी बाते सुनती है और एक स्वच्छ व मधुर सम्बन्ध स्थापित कर चुकी है.

उन्होने कहा कि इस मंच से पुलिस द्वारा गरीब जनता को नए वस्त्र वितरण किया जाना काफी सराहनीय कार्य है. संबोधन के बाद अतिथियों ने अपने-अपने हाथो से जरूरतमंद लोगो के बीच नए वस्त्र बांटे.

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk