Site icon Monday Morning News Network

मोमबत्ती की रौशनी में पुनर्मतदान सम्पन्न

मतदान के लिए लाइन में खड़ी महिलाए

नितुरिया -पुरुलिया जिले के कई बूथों पर बुधवार को पुनर्मतदान हुआ। इस दौरान नितुरिया प्रखंड के जनार्दनडीह ग्राम पंचायत के मदनडीह में मतदान के  दौरान मतपेटियों को तोड़े जाने की घटना को लेकर बुधवार को पुनर्मतदान करवाया गया। नितुरिया के जनार्दनडीह स्थित गोपाल गंज जूनियर हाईस्कूल परिसर में बने पंचायत समिति संख्या 66 और 66 ए में पुनर्मतदान करवाया गया। सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जमा होने लगीं थी। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या काबिले तारीफ थी। मतदान के दौरान रघुनाथपुर के सीआई सुकांत बनर्जी और नितुरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस और रैफ तैनात किए गए थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दिन यहाँ मतदान केंद्र पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चरिंग तथा मतपेटी को नुकसान पहुँचाने की घटना को अंजाम दिया गया था। तथा गोली चलने की घटना भी घटी थी। इसे देखते हुए यहाँ भारी सुरक्षा के बीच बुधवार को पुनर्मतदान करवाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर जगह- जगह नाका चेकिंग की गई थी। ताकि कोई बाहरी तत्व पुनः इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास ना करने पाये। मतदान में सुबह से ही भीड़ लगी रही। हालांकि अपराह्न वर्षा के कारण बिजली गुल हो जाने के कारण मोमबत्ती की रौशनी में मतदान सम्पन्न करवाया गया। सामाचार लिखे जाने तक मतदान पूर्ण शांति से सम्पन्न करवाये जाने की सूचना है।

Last updated: मई 16th, 2018 by News Desk