नितुरिया -नितुरिया प्रखंड अंतर्गत पाँच रास्तों के निर्माण के लिए नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने शिलान्यास किया। मौके पर पंचायत सदस्य कलेक्टर सिंह, दिलीप रजक, तेज नारायण राम, महेंद्र साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गुरुवार को सालतोड़ ग्राम पंचायत के पारबेलिया 3 नंबर में 1200 फुट लंबे रास्ते का आधारशिला रखी गई। इसके निर्माण पर 15 लाख रुपएे की राशि खर्च होगी। इसके बाद भेगाडीह रायपाड़ा में 1000 फुट लंबे रास्ते का निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस पर 12 लाख रुपए की लागत आएगी। जबकि रानीपुर कैंप से नारायणपुर तक 1200 फुट लंबे रास्ते के लिए आधारशिला रखी गई। इसके निर्माण पर 12 लाख रुपएे कि लागत आएगी
इधर रानीपुर में ही कैम्प मोड़ से नारायणपुर पोस्ट ऑफिस तक 800 फुट लंबे रास्ते का शिलान्यास किया गया। इसपर10 लाख रुपएे कि लागत आएगी। जबकि सरबड़ी ग्राम पंचायत के नीमडंगा में 800 फुट लंबे रास्ते के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। इसपर 10 लाख रुपए की राशि खर्च होगी इन रास्तों के निर्माण पर आनेवली लागत पश्चिमांचल उन्नयन परिषद द्वारा स्वीकृत किया गया है। इस दौरान शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य उन्नयन है । कहा कि रास्तों के निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सही सामग्री और मापदंड का ख्याल रखा जायेगा। कही जरूरत होती है तो इसकी लंबाई या चौड़ाई प्रयोजन के लिहाज से थोड़ा बढ़ा भी दिया जाता है ताकि लोगों को किसी तरह की कोई शिकायत ना रहे।