Site icon Monday Morning News Network

29 दिसंबर को मुख्य मंत्री आ सकते हैं लखीसराय

आगामी 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में लखीसराय जिले अवस्थित हलसी प्रखंड पहुंचने की संभावना है। मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा की सफलता को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा दिन-रात तैयारियों में जुटा है। इसके चलते हलसी और अन्य गांव का माहौल जिला मुख्यालय जैसा कायम हो गया है।

धीरा पंचायत का दौरा करेंगे एवं कृषि विज्ञान केंद्र में सभा करेंगे

ग्राम पंचायती राज धीरा के वार्ड नंबर एक अंतर्गत आगत गांव का भ्रमण कर सात निश्चय योजनाओं का भौतिक मुआयना करेंगे । धीरा पंचायत के मुखिया सदानंद सिंह भी इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी ओर से कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शौचालय, विद्युत, पेयजल, नाला, गली सहित विभिन्न विकास कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान सबसे बड़ी बात यह भी है कि पुरानी योजनाओं में अनियमितता भी सामने आ रही है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हलसी-तरहारी सड़क से आगत गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क निर्माण पूर्ण होने के बावजूद कई कमियों को दर्शा रहा है। हलसी-तरहारी सड़क से आगत जाने के लिए 0.720 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल लखीसराय द्वारा कराया गया। कार्य एजेंसी द्वारा कई कार्यों को अनदेखी कर बोर्ड पर कार्य पूर्ण होने की तिथि अंकित कर दिया है। जबकि सड़क को लेकर कई ग्रामीणों ने मुंह खोलना शुरू कर दिया है।

मुख्य मंत्री की सुरक्षा के लिए आईजी ने की बैठक

इस बीच गुरुवार की देर शाम भागलपुर के आइजी सुशील मान सिंह ने लखीसराय एसपी कार्यालय में मुंगेर, शेखपुरा एवं जमुई जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ विशेष बैठक की। बैठक में मुख्य रुप से सभी जिलों में पुलिस बलों की संख्या एवं सुरक्षा मामलों पर चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नितिश कुमार संभवतः 29 दिसंबर को 11 बजे हलसी प्रखंड पहुँचकर विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय मुआयना करेंगे। इसके बाद आधिकारिक बैठक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल सकी है।बैठक में मुंगेर, जमुई, शेखपुरा , लखीसराय एसपी समेत एसडीपीओ पंकज कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi